Elon Musk ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रचा इतिहास... बने 500 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले कारोबारी
Elon Musk net worth 2025 : एलन मस्क ने इतिहास रचते हुए लगभग 500 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति का नया रिकॉर्ड बनाया है. यह उपलब्धि टेस्ला के शेयरों में उछाल, स्पेसएक्स की बढ़ती वैल्यूएशन और उनकी नई AI कंपनी xAI की प्रगति के चलते संभव हुई. टेस्ला के बोर्ड ने मस्क को 1 ट्रिलियन डॉलर का संभावित पैकेज भी प्रस्तावित किया है, जिससे उनकी भूमिका और प्रभाव और मजबूत हुआ है.

Elon Musk net worth 2025 : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक और अभूतपूर्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. Forbes की बिलियनेयर ट्रैकर के अनुसार, बुधवार को उनकी कुल संपत्ति 499.5 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो अब तक किसी व्यक्ति की सबसे अधिक व्यक्तिगत संपत्ति मानी जा रही है. यह आंकड़ा न केवल उनकी कंपनियों की आर्थिक प्रगति को दर्शाता है, बल्कि मस्क की विभिन्न क्षेत्रों में गहरी पकड़ को भी उजागर करता है.
टेस्ला बनी संपत्ति की सबसे बड़ी रीढ़
टेस्ला का भरोसा, 1 ट्रिलियन डॉलर का प्रस्तावित पैकेज
पिछले महीने टेस्ला के बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया कि कंपनी का भविष्य मस्क से कितना जुड़ा हुआ है. बोर्ड ने उनके लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का संभावित मुआवज़ा पैकेज प्रस्तावित किया है, जो यह दर्शाता है कि मस्क को कंपनी के नवाचार और तकनीकी विकास का केंद्र माना जा रहा है.
स्पेसएक्स और xAI से भी बढ़ी संपत्ति
मस्क की बढ़ती संपत्ति का श्रेय सिर्फ टेस्ला को नहीं जाता. उनकी स्पेस कंपनी SpaceX, जो निजी अंतरिक्ष प्रक्षेपण उद्योग में अग्रणी है, लगातार ऊंची वैल्यूएशन हासिल कर रही है. वहीं उनकी नई AI स्टार्टअप कंपनी xAI, जो OpenAI जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए बनाई गई है, की भी मार्केट वैल्यू तेजी से बढ़ रही है.
अरबपतियों की दौड़ में सबसे आगे
Forbes की अरबपति सूची में एलन मस्क अब तक के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनसे काफी पीछे दूसरे स्थान पर हैं ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन, जिनकी कुल संपत्ति बुधवार को 351.5 अरब डॉलर आंकी गई थी.
मल्टी-इंडस्ट्री डॉमिनेशन का प्रतीक
मस्क की यह चौंकाने वाली आर्थिक वृद्धि केवल संपत्ति का मामला नहीं है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे उन्होंने कारों, रॉकेट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ गहरी पकड़ बनाई है. उनका यह वर्चस्व उन्हें न केवल दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनाता है, बल्कि अब तक का सबसे प्रभावशाली टेक उद्यमी भी साबित करता है. एलन मस्क का यह मुकाम एक बार फिर यह दिखाता है कि जब एक व्यक्ति तकनीक, दूरदृष्टि और जोखिम लेने की क्षमता को जोड़ता है, तो वह दुनिया को बदलने की ताकत रखता है.


