PM Modi: राहुल के "लंका हनुमान ने नहीं जलाई.." वाले बयान पर पीएम मोदी ने ली चुटकी, कांग्रेस को भारी पड़ी अपनी ही बात  

पीएम ने कहा कि जो लोग कह रहे थे कि रावण को उसके घमंड ने मारा उन्हें अपनी ओर देखना चाहिए.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

PM Modi: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के तीसरे दिन पीएम मोदी ने सदन में जोरदार भाषण दिया. मोदी ने इस सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा कही गई हर एक बात का पलटवार किया. राहुल गांधी ने बुधवार को अपने भाषण में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया बल्कि रावण के घमंड ने जलाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसी बात को लेकर राहुल गंधी पर निशाना पर साधा. 

पीएम ने कहा कि जो लोग कह रहे थे कि रावण को उसके घमंड ने मारा उन्हें अपनी ओर देखना चाहिए. सच बात है, तभी आज कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है. मोदी ने कहा इसी घमंड की वजह से ही कांग्रेस 400 से 40 सीट पर आकर रह गई है. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घमंडी बताया. उन्होंने कहा कि इन्हें घमंड के आगे जमीन तक नहीं दिखाई देती. इनके घमंड की वजह से ही जनता ने इन्हें बुरी तरह से नकार दिया है. मोदी ने कहा मैंने इन्हें 5 साल का समय दिया फिर भी ये ऐसे ही चले आए. इन्हें होमवर्क करके आना चाहिए. 

कांग्रेस समेत विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सीखने को तैयार ही नहीं हैं. अब विपक्ष की क्या भूमिका होनी चाहिए ये भी मैं ही सिखाऊं क्या. पीएम मोदी ने कहा मेरी कामना है कि ये 2028 में फिर ऐसे विपक्ष ऐसे ही अविश्वास प्रस्ताव ले कर आए. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag