कर्नाटक में PM मोदी की हुंकार, बोले- कांग्रेस की बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही BJP

पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर कर्नाटक में हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेगा रोड शो किया जो कि 26 किमोमीटर का था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बादामी में जनसभा को संबोधित किया है

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है। चुनाव प्रचार थमने से पहले अंतिम चरण के सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के कैम्पन की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है। पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर कर्नाटक में हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेगा रोड शो किया जो कि 26 किमोमीटर का था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बादामी में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि 'इतना प्यार देना... इतना स्नेह देना... यह कर्नाटक के लोगों की विशेषता है। कर्नाटक का ये जोश, ये उमंग बता रही है कि यहां फिर एक बार डबल इंजन की सरकार तय है। आज जो मैंने बेंगलुरु में देखा... मैं विश्वास से कहता हूं कि यह चुनाव ना मोदी लड़वा रहा है,  ना हमारे नेता लड़वा रहे हैं, ना हमारे उम्मीदवार लड़ रहे हैं... कर्नाटक का ये चुनाव बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है।' 

BJP कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोड मैप लेकर आई: PM

पीएम मोदी ने कहा कि 'यहां के प्रबल उत्साह से पता चलता है कि कर्नाटक में फिर से डबल-इंजन सरकार की स्थापना होगी। बीजेपी कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का रोड मैप लेकर आई है। कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी। वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी। तुष्टिकरण वोटबैंक का, तालाबंदी बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर, गाली OBC और लिंगायत समाज को... कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है। हालांकि सिद्धारमैया समझ चुके हैं कि आपके क्षेत्र में कोशिश करना उनके लिए व्यर्थ है, लेकिन कभी आप उनसे मिलें तो उनसे पूछें कि यहां के लोग पहले बुनियादी सुविधाओं से वंचित क्यों थे? उनके जीवन में कोई विकास और परिवर्तन क्यों नहीं हुआ?

पीएम मोदी कांग्रेस पर किया प्रहार

नरेंद्र मोदी ने कहा कि '2014 से पहले, डेटा/इंटरनेट की लागत लगभग रु. 300 प्रति जीबी। आज यह घटकर करीब 50 रुपये रह गया है। 10 प्रति जीबी। बीजेपी ने देश में एक मजबूत कनेक्टिविटी और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर सुनिश्चित किया है। कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा। जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है। भाजपा संस्कृति और विरासत के संरक्षण के लिए समर्पित है।'

कांग्रेस वाले सिर्फ लोकतंत्र पर हमला करते: PM

उन्होंने आगे कहा कि 'हम देश में विभिन्न पर्यटन सर्किटों के निर्माण और मजबूती के लिए काम कर रहे हैं; यह रोजगार के अपार अवसरों के सृजन को जन्म दे रहा है। एक सरकार, जो भ्रष्ट गतिविधियां करती रहती है, केंद्र से लड़ती रहती है, कोई विकास सुनिश्चित नहीं कर सकती है, कोई समृद्धि सुनिश्चित नहीं कर सकती है। इसलिए, केवल बीजेपी को चुनें, क्योंकि यह केवल डबल-इंजन सरकार है जो वास्तव में कर्नाटक को देश का नंबर -1 राज्य बना सकती है। कांग्रेस के लोग आज भी देश-दुनिया में भारत को Mother of Democracy कहने की हिम्मत नहीं करते, ये सिर्फ भारत के लोकतंत्र पर हमला करते हैं। यही गुलामी की मानसिकता है जिस से आज भारत बाहर आ रहा है। बीजेपी सरकार अपनी संस्कृति और अपनी विरासत के लिए समर्पित है।'

calender
06 May 2023, 05:56 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो