score Card

पीएम मोदी ने दिल्ली बम धमाके में घायलों से की मुलाकात, आज शाम अहम बैठक

भूटान यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से LNJP अस्पताल में मुलाकात की. इसके बाद वे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक में शामिल हुए, जिसमें देश की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी कर भारत लौट आए. वे भूटान के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने भूटान के मौजूदा नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विस्तृत बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और संपर्क के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

LNJP अस्पताल पहुंचे PM मोदी, घायलों से की मुलाकात

भूटान से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में LNJP अस्पताल जाकर लाल किला ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों के हालचाल लिए और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी प्राप्त की. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर संभव सहायता मुहैया कराएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद सरकार का एक्शन प्लान
दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. बुधवार शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगे. बैठक में देश की सुरक्षा व्यवस्था, इंटेलिजेंस रिपोर्ट और आतंकी मॉड्यूल पर चर्चा की जाएगी.

दिल्ली धमाके की जांच अब NIA के हवाले
मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसके बाद इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई. एनआईए की दस सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी है. टीम ने दिल्ली पुलिस, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस से ब्लास्ट से जुड़े दस्तावेज और केस डायरी अपने कब्जे में ली है.

भूटान से भी दी थी PM मोदी ने सख्त चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट के बाद पीएम मोदी ने भूटान से ही देश को संबोधित करते हुए कहा था.“दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को व्यथित किया है. मैं भारी मन से भूटान आया हूं. एजेंसियां पूरी तत्परता से जांच कर रही हैं और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने अंग्रेजी में भी सख्त लहजे में कहा “All those responsible will be brought to justice.”

सुरक्षा एजेंसियों की बैठक और आगे की रणनीति
प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज शाम होने वाली बैठक में सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस बैठक में दिल्ली और प्रमुख महानगरों में सुरक्षा बढ़ाने, संभावित आतंकी हमलों की रोकथाम और NIA को जांच में पूर्ण सहयोग देने पर चर्चा होगी. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग बढ़ाने और सीमा पार से आने वाले आतंकी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में ठोस निर्णय लिए जा सकते हैं.

यह घटना सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा अलर्ट बन गई है. देश की राजधानी में हुए इस हमले ने एक बार फिर आतंक के खतरे की गंभीरता को उजागर किया है. प्रधानमंत्री मोदी का तत्काल एक्शन यह संदेश देता है कि भारत अब किसी भी आतंकी साजिश के खिलाफ समझौता नहीं करेगा.

calender
12 November 2025, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag