score Card

PM मोदी 98 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिवस पर पहुंचे उनके घर, राष्ट्रवादी राजनीति के सबसे ऊंचे आदर्श को नमन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचे और जन्मदिन की बधाई दी. आडवाणी और मोदी के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है. इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी थी. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 98वां जन्मदिन है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचे और जन्मदिन की बधाई दी. आडवाणी और मोदी के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है. इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी थी. 

पीएम मोदी ने क्या लिखा

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ. एक महान दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता से संपन्न राजनेता, आडवाणी जी का जीवन भारत की प्रगति को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने सदैव निस्वार्थ कर्तव्य और दृढ़ सिद्धांतों की भावना को अपनाया है. उनके योगदान ने भारत के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें. 

शिवराज चौहान ने दी बधाई

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजनीति में शुचिता और सेवा के प्रतीक, भारतीय जनता पार्टी की जड़ों को सींचकर विशाल वटवृक्ष बनाने वाले, हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा आप पर अनवरत बरसती रहे; आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, और आपका आशीर्वाद व स्नेह सर्वदा हम सबको ऐसे ही प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना करता हूँ.

'अनंत बधाई व शुभकामनाएं'

लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लोकसभा स्पीकर ने 'एक्स' पर लिखा कि वरिष्ठ राजनेता, भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर अनंत बधाई व शुभकामनाएं. अपने सुदीर्घ सामाजिक एवं संसदीय जीवन के माध्यम से आडवाणी ने सदैव राष्ट्र कल्याण को प्राथमिकता दी. ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको हमेशा स्वस्थ व प्रसन्न बनाए रखें. आपके मार्गदर्शन से करोड़ों जन देशसेवा में संलग्न रहें. 

calender
08 November 2025, 08:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag