Amit Shah: नेहरू की गलतियों से बना Pok, अमित शाह का लोकसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से जुड़े दो नए बिलों पर चर्चा की. इस पर बात करते हुए अमित शाह ने काग्रेस पर भी निशाना साधा.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से जुड़े दो नए बिलों पर चर्चा की. इस पर बात करते हुए अमित शाह ने काग्रेस पर भी निशाना साधा. संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना कुछ लोगों को खटक गया है. आगे उन्होंने कहा कि नेहरू कि गलतियों के कारण PoK बना है. दो बड़ी गलतियां पंडित नेहरू के प्रधानमंत्री रहते हुए हुई, 

अमित शाह ने कहा कि नेहरू के कारण सालों तक कश्मीर को भुगतना पड़ा. जब हमारी सेना जीत रही थी. तब पंजाब का एरिया आते ही सीजफायर कर दिया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जन्म हुआ. अगर सीजफायर तीन दिन से होता तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का आज हिस्सा होता.

अमित शाह ने कहा कि, "1994-2004 की अवधि के दौरान, आतंकवाद की कुल 40,164 घटनाएं दर्ज की गईं. 2004-2014 की अवधि के दौरान, आतंकवाद की कुल 7,217 घटनाएं हुईं. 2014-2023 की अवधि के दौरान, के तहत नरेंद्र मोदी सरकार में आतंकवाद की कुल घटनाएं लगभग 2,000 दर्ज की गई हैं, जो पहले की तुलना में आतंकवाद की घटनाओं में 70% की कमी दर्शाती है. इसलिए मैं यह कहने में सही था कि अलगाववाद का मूल कारण, मूल कारण आतंकवाद कुछ और नहीं बल्कि अनुच्छेद 370 था."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2023 पर बोलते हैं. वह कहते हैं, "पाकिस्तान ने 1947 में कश्मीर पर हमला किया जिसमें लगभग 31,789 परिवार विस्थापित हुए...1965 और 1971 के युद्धों के दौरान 10,065 परिवार विस्थापित हुए, 1947, 1965 और 1969 के इन तीन युद्धों के दौरान कुल 41,844 परिवार विस्थापित हुए. यह यह बिल उन लोगों को अधिकार देने का, उन लोगों को प्रतिनिधित्व देने का एक प्रयास है."

calender
06 December 2023, 04:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो