सोनम को लेकर पटना पहुंची पुलिस, राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी. मामले में उनकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा के सिर पर दोनों तरफ से धारदार हथियार से गहरे वार किए गए थे, जिससे उनकी मौत हुई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या का रहस्य गहराता जा रहा है. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनके सिर पर धारदार वस्तु से दो बार हमला किया गया—एक घाव सिर के पीछे और दूसरा सामने था. पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि शव बरामद करने के बाद जांच में दो कट के गहरे निशान मिले. पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (NEIGRIHMS) में हुआ.

मामले में मृतक की पत्नी सोनम को मुख्य आरोपी माना जा रहा है. उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया. ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाई गई सोनम को पटना के फुलवारी थाने में रखा गया, जहां से उसे गुवाहाटी ले जाकर शिलांग पहुंचाया जाएगा. पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस में सोनम के अलावा चार अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है.

हनीमून के दौरान गायब हुए थे दंपती

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून के लिए पहुंचे थे, जहां से दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला. शव के पास एक नया और खून से सना चाकू बरामद हुआ, जिससे पुलिस को हत्या की पुष्टि हुई. वहीं, सोनम की तलाश के बाद गिरफ्तारी हुई.

सामाजिक संगठन का आक्रोश

शिलांग स्थित नागरिक समूह सीओएमएसओ (Confederation of Meghalaya Social Organisations) ने सोनम के परिवार से सार्वजनिक माफी की मांग की है. संस्था के अध्यक्ष रॉय कुपार सिंरेम ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार ने मेघालय की छवि को बदनाम करने का प्रयास किया और पर्यटन पर निर्भर राज्य की साख को ठेस पहुंचाई.

सोनम के पिता की सीबीआई जांच की मांग

सोनम का परिवार इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में रहता है और फर्नीचर से जुड़ा कारोबार करता है. सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी राज कुशवाह, जो उनके प्रतिष्ठान में काम करता है, का नाम जानबूझकर सोनम से जोड़ा गया. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि मेघालय पुलिस सिर्फ अपनी खाल बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है.

calender
10 June 2025, 08:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag