आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल एमएस धोनी, जानें अब तक कितने भारतीयों को मिला ये सम्मान

महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है, जिससे वे यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. 2019 में संन्यास लेने के पांच साल बाद उन्हें यह मान्यता मिली. धोनी ने भारत को तीन प्रमुख ICC टूर्नामेंट जिताए और व्यक्तिगत रूप से कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक, महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. यह सम्मान उन्हें 9 जून 2025 को दिया गया, जो उनके 44वें जन्मदिन से लगभग एक महीने पहले आया. धोनी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

पांच साल बाद मिला क्रिकेट योगदान का सर्वोच्च सम्मान

एमएस धोनी को यह सम्मान उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के पांच साल बाद प्रदान किया गया. उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा की थी.

'कैप्टन कूल' की शुरुआत से लेकर सफलता की उड़ान तक

रांची, झारखंड में 7 जुलाई 1981 को जन्मे धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. अपनी पांचवीं ही पारी में पाकिस्तान के खिलाफ़ 148 रनों की धमाकेदार पारी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान दिलाई. 2007 में उन्हें भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया और उन्होंने जल्द ही अपनी कप्तानी में टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

धोनी की कप्तानी में भारत की ऐतिहासिक जीतें

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने कई बड़े टूर्नामेंटों में सफलता पाई. इनमें शामिल हैं:

  • 2007 T20 वर्ल्ड कप
  • 2011 वनडे वर्ल्ड कप
  • 2013 चैंपियंस ट्रॉफी

इन तीनों टूर्नामेंटों को जीतने वाले धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत को 2010 और 2016 एशिया कप में भी विजेता बनाया.

व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स भी हैं शानदार

धोनी के नाम कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी दर्ज हैं:

  • पहले भारतीय विकेटकीपर जिन्होंने 4,000 टेस्ट रन बनाए
  • वनडे में 10,773 रन की शानदार उपलब्धि
  • विकेटकीपिंग में भारत के लिए सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड
  • 2008 और 2009 में लगातार दो बार ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब

उनकी शांत स्वभाव, रणनीतिक सूझबूझ और कठिन परिस्थितियों में प्रदर्शन की क्षमता ने उन्हें "कैप्टन कूल" की उपाधि दिलाई.

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में भारत से शामिल अन्य दिग्गज

धोनी से पहले जिन 10 भारतीय क्रिकेटरों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है, वे हैं:

1. सुनील गावस्कर

2. कपिल देव

3. बिशन सिंह बेदी

4. सचिन तेंदुलकर

5. राहुल द्रविड़

6. अनिल कुंबले

7. वीरेंद्र सहवाग

8. विनू मांकड़

9. डायना एडुल्जी

10. नीतू डेविड

calender
09 June 2025, 10:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag