कोलकाता रेप केस पर गरमाई सियासत, BJP का आरोप- 'सबूत मिटा रही पुलिस'
कोलकाता लॉ कॉलेज यौन उत्पीड़न मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल है, जहां बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोपियों को बचाने और पीड़िता को न्याय ना देने का आरोप लगाया है.

कोलकाता के लॉ कॉलेज में यौन उत्पीड़न मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मुद्दे को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर सीधा हमला बोला है. बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों के साथ खड़ी है और मामले की गंभीरता को दबाने की साजिश की जा रही है.
इस मामले में जहां एक ओर आरोपी का संबंध सीधे तृणमूल कांग्रेस से बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसे महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के सवाल से जोड़कर ममता सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है.
'आरोपियों के साथ कंधे से कंधा..': प्रदीप भंडारी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने रविवार (29 जून) को एक तीखा बयान देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पीड़िता के साथ नहीं, बल्कि दुष्कर्म के आरोपियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी दिख रही है. उन्होंने दावा किया कि इस पूरे मामले में आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है और राज्य प्रशासन पर आरोपियों के पक्ष में सबूत मिटाने तक का संदेह जताया जा रहा है. प्रदीप भंडारी के अनुसार, आरोपी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा नेता है, जिसे बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहे हैं.
'महुआ-कल्याण झगड़ा ध्यान भटकाने की चाल'
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट जारी कर टीएमसी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदरूनी झगड़े को मीडिया में उछालकर, कोलकाता लॉ कॉलेज के गैंगरेप जैसे गंभीर मामले से जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है. कल्याण बनर्जी अपनी ही पार्टी की महिला सांसद महुआ मोइत्रा को 'गोल्ड डिगर' कहकर अपमानित कर रहे हैं और ये सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है.
'हमारा इन झगड़ों से कोई लेना-देना नहीं': बीजेपी
In another desperate distraction tactic, TMC MP Kalyan Banerjee has now stooped to attacking his own colleague, calling Mahua Moitra a gold digger.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 29, 2025
Let’s be clear: the BJP has nothing to do with the Trinamool Congress’s internal feuds. This is just Mamata Banerjee’s latest… pic.twitter.com/pGtAISLKbe
अमित मालवीय ने स्पष्ट किया कि तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक झगड़ों से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि ये ममता बनर्जी की एक घिनौनी साजिश है, जिससे कोलकाता लॉ कॉलेज की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को कमजोर किया जा सके. बीजेपी नेता ने दोहराया कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं ना केवल अपराधियों से, बल्कि राज्य सरकार से भी असुरक्षित हैं जो आरोपियों को संरक्षण देती है.


