यूपी के 75 जेलों में महाकुंभ से पवित्र जल लाने की तैयारी, 90,000 कैदी करेंगे स्नान

महाकुंभ के पवित्र जल में स्नान करने को लेकर देश के अलावा विदेशों से भी लोग पहुंच रहे है। अब तक लाखों की तादाद में लोग स्नान कर चुके है। हालांकि रह गए लोग भी इसके भागीदार बनने के पहुंच रहे है। अब जेल में कैदियों को भी पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन प्रयागराज के संगम से पवित्र जल को राज्य भर की 75 जेलों में लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे 90,000 से अधिक कैदी जेल की दीवारों के भीतर से महाकुंभ में भाग ले सकेंगे। यूपी के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय के अनुसार यह कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक सभी जेलों में होगा। यह पहल जेल महानिदेशक (डीजी) पीवी रामाशास्त्री की देखरेख में की जा रही है। 

एक छोटे टैंक में किया जाएगा संग्रहित

संगम के 'गंगाजल' को सात केंद्रीय कारागारों सहित सभी 75 जेलों में ले जाया जाएगा, जहां इसे नियमित जल के साथ मिलाकर एक छोटे टैंक में संग्रहित किया जाएगा। कैदी प्रार्थना के बाद पवित्र जल में स्नान करेंगे, जिससे कारावास के बावजूद आध्यात्मिक आयोजन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।

कैदियों के लिए स्नान की जाएगी विशेष व्यवस्था 

प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि जेल में 21 फरवरी को कैदियों के लिए स्नान की विशेष व्यवस्था की जाएगी। वहीं, प्रयागराज जिला जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने कहा कि जेल में लगभग 1,350 कैदी इस स्नान कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि इससे उन्हें महाकुंभ में भाग लेने का अनुभव मिलेगा।

calender
19 February 2025, 05:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो