दिल्ली की गद्दी पर कौन करेगा राज? बनिया समुदाय को मिल सकती है कमान!

Delhi CM: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा जल्द ही नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी बनिया समुदाय से किसी नेता को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है, जिसका राजधानी की राजनीति में मजबूत प्रभाव है. मुख्यमंत्री पद के लिए विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और जितेंद्र महाजन जैसे नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi CM: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सरकार की बागडोर बनिया समुदाय से किसी नेता को सौंपने पर गंभीरता से विचार कर रही है. इस समुदाय का दिल्ली की राजनीति में बड़ा प्रभाव है और भाजपा को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में इसकी अहम भूमिका मानी जा रही है.

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल हैं, लेकिन विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और जितेंद्र महाजन सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. पार्टी के नव-निर्वाचित विधायक दल के सदस्य बुधवार को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बैठक कर सदन के नेता का चुनाव करेंगे, जिसके बाद आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है.

विजेंद्र गुप्ता: अनुभवी नेता और मजबूत दावेदार

भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता लंबे समय से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं. वे पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं और रोहिणी विधानसभा सीट पर लगातार जीत दर्ज की है. 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) की लहर के बावजूद उन्होंने अपनी सीट बचाई थी. इसके अलावा, वे दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. उनके अनुभव और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए वे मुख्यमंत्री पद के लिए एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

रेखा गुप्ता का भी सामने आ रहा नाम

शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सक्रिय सदस्य रही हैं और भाजपा में एक प्रभावशाली बनिया नेता के रूप में जानी जाती हैं. पार्टी के अंदर यह चर्चा भी है कि भाजपा दिल्ली में पहली बार किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है, ऐसे में रेखा गुप्ता का नाम प्रमुखता से उभर रहा है.

जितेंद्र महाजन भी सीएम पद की दौड़ में

रोहतास नगर से तीसरी बार विधायक बने जितेंद्र महाजन भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सरिता सिंह को हराकर जीत हासिल की थी. महाजन की छवि एक जमीनी नेता की है, जिनका आरएसएस से गहरा संबंध रहा है.

दिल्ली में बनिया समुदाय की मजबूत पकड़

बनिया समुदाय का दिल्ली की राजनीति में लंबे समय से प्रभाव रहा है. व्यापार और वाणिज्य से जुड़े इस समुदाय ने हमेशा से चुनावी समीकरणों को प्रभावित किया है. माना जा रहा है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में इस समुदाय ने भाजपा को पूरा समर्थन दिया, जिससे पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बनिया समुदाय से आते हैं.

अन्य संभावित दावेदारों के नाम भी चर्चा में

हालांकि, मुख्यमंत्री पद के लिए अन्य नामों पर भी विचार किया जा रहा है. इनमें प्रवेश वर्मा, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था, आशीष सूद, जो भाजपा के प्रमुख पंजाबी नेता हैं और पार्टी में महासचिव रह चुके हैं, और वीरेंद्र सचदेवा, जिनकी अगुवाई में भाजपा ने दिल्ली में बड़ी जीत दर्ज की, शामिल हैं.

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. भाजपा इस समारोह को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की तैयारी कर रही है.

calender
19 February 2025, 05:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो