कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? 7 बजे तक हो जाएगा ऐलान!

Delhi Chief Minister: दिल्ली को आज नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Chief Minister: दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा, जो 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पुष्टि की कि यह बैठक 14 पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा, जो भाजपा सरकार के भविष्य की दिशा तय करेगा.

7 बजे होगा नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

दिल्ली भाजपा विधायक दल की यह बैठक खास तौर पर इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा. भाजपा नेता और कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जानकारी दी कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा. उन्होंने कहा, "कल सुबह 11 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा...हर गरीब, आम आदमी सबसे बड़ा वीआईपी है और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नए मंत्रिमंडल को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहेंगे. दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है और यह प्रचंड जनादेश में बदल गया है."

50 से ज्यादा वीआईपी मेहमान होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 50 से अधिक वीआईपी नेताओं के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के अन्य नेता भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम से सजेगा आयोजन

इस समारोह की भव्यता बढ़ाने के लिए एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसमें संगीत और गीतों की मनमोहक प्रस्तुति होगी. अनुमान है कि इस कार्यक्रम में 30,000 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.

उद्योगपति और धार्मिक गुरु भी रहेंगे मौजूद

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता, धर्मगुरु, उद्योगपति और कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. इसके अलावा, दिल्ली के किसान, 'लाडली बहना' योजना की लाभार्थी महिलाएं और अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है.

भाजपा दिल्ली में एक नई शुरुआत करने की तैयारी में है, और इस राजनीतिक बदलाव को लेकर राजधानी में उत्साह चरम पर है. अब सबकी निगाहें शाम 7 बजे होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा होगी.

calender
19 February 2025, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो