पंजाब में पुलिस की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 52 पुलिस अधिकारी निलंबित, कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मचारी शामिल
डीजीपी का कहना है कि भ्रष्टाचार समाज के लिए एक कलंक बन चुका है। इस कलंक को साफ करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तोउसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जएगा।

पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में 52 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले मुक्तसर के डीसी को निलंबित कर दिया गया। पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बर्खास्त किये जाने वाले 52 पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं।
नशे की रोकथाम के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि चाहे कोई भी अधिकारी हो या कांस्टेबल, गलत काम कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदकोट में एक अधिकारी ने कुछ गलत किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस अवसर पर डीजीपी पंजाब यादव ने नशे की रोकथाम के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है।
दो दिन पहले ही डीसी को किया था निलंबित
पंजाब में भ्रष्टाचार को रोकने को लेकर पंजाब सरकार एक्शन में है। दो दिन पहले ही भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत पंजाब सरकार ने श्री मुक्तसर साहिब के डीसी को निलंबित किया था। इस कार्रवाई के बाद सरकारी अधिकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जबकि लोग भी इस कार्रवाई को लेकर खुश है।