score Card

शपथ पत्र के साथ सबूत पेश करें, वरना...वोट चोरी के आरोप पर EC का राहुल गांधी को अल्टीमेटम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि सूची में गलत हाउस नंबर और पिता के नाम जैसी खामियां हैं. जवाब में, चुनाव आयोग ने राहुल से उनके आरोपों के समर्थन में शपथ पत्र मांगा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग के गंभीर आरोप लगाकर सियासी हलचल मचा दी है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत में राहुल ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत पेश करते हुए दावा किया कि मतदाता सूची में कई जगह हाउस नंबर '0' और फर्जी पिता के नाम दर्ज हैं. इन आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर शपथ पत्र जमा करने की मांग की है. आयोग ने स्पष्ट किया कि राहुल अपने दावों के समर्थन में ठोस सबूत पेश करें, अन्यथा बयान वापस लेकर जनता को गुमराह करने से बचें. इस बीच, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की चुनौती का जवाब देते हुए अपने बयान पर अडिग रहने की बात कही.

राहुल गांधी के आरोप

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली का दावा किया. उन्होंने कहा कि कई मतदाताओं के पते गलत हैं, जैसे कि हाउस नंबर '0', और कुछ के पिता के नाम तक फर्जी दर्ज किए गए हैं. राहुल ने इन गड़बड़ी को साबित करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स भी दिखाए.

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पत्र लिखा. पत्र में आयोग ने राहुल से अपात्र मतदाताओं को जोड़े जाने और पात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाने के दावों के समर्थन में शपथ पत्र जमा करने को कहा. साथ ही, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच चर्चा के लिए समय निर्धारित किया है. आयोग ने चेतावनी दी कि गलत जानकारी देने पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 227 के तहत कार्रवाई हो सकती है.

राहुल गांधी का पलटवार

चुनाव आयोग की चुनौती पर राहुल गांधी ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से जो कहता हूं, वही मेरा वचन है. इसे शपथ के रूप में लीजिए. यह उनका (EC) डाटा है, और हम उनका डाटा दिखा रहे हैं.' राहुल ने आगे कहा, 'मैं एक राजनेता हूं. मैं जो जनता से कहता हूं, वही मेरा संकल्प है. मैं इसे खुले तौर पर सभी के सामने दोहरा रहा हूं. इसे शपथ के रूप में लें. यह उनका डाटा है, और हम उनका डाटा दिखा कर रहे हैं. यह हमारा डाटा नहीं है. यह चुनाव आयोग का डेटा है.'

आयोग पर सवाल

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आयोग ने उनके द्वारा पेश की गई मतदाता सूची की जानकारी को गलत नहीं ठहराया. उन्होंने सवाल उठाया, उन्होंने (EC) जानकारी से इनकार नहीं किया है. उन्होंने यह नहीं कहा कि राहुल गांधी द्वारा उल्लिखित मतदाता सूची गलत है. आप इसे क्यों नहीं खारिज करते? क्योंकि आप सत्य से वाकिफ हैं. आप जानते हैं कि हमें पता है कि आपने पूरे देश में क्या हुआ हैं.

calender
07 August 2025, 05:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag