score Card

PSEB 10th Toppers 2025: पंजाब की बेटियों ने फिर मारी बाजी, टॉप 3 में 100% अंकों के साथ किया कब्जा

पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में टॉप 3 स्थानों पर लड़कियों ने 100% अंक के साथ बाजी मारी. अमृतसर जिले ने सर्वाधिक पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कियों ने 96.85% के साथ फिर एक बार लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया.

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 16 मई 2025 को दोपहर 2:30 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है. ये रिजल्ट सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया, जिसके बाद छात्रों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध कराया गया. छात्र अपना रोल नंबर डालकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस बार का रिजल्ट लड़कियों के नाम रहा. पंजाब बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप 3 स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा किया है और सबसे खास बात तो ये है कि तीनों ही टॉपर्स ने 100% अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा, अमृतसर जिला सबसे ज्यादा पास प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा.

टॉपर्स की लिस्ट: तीनों ही स्थानों पर लड़कियां

पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के टॉपर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रही फरीदकोट की अक्षनूर कौर. उनके साथ मुक्तसर की रतिंदरदीप कौर और मालेरकोटला की अर्शदीप कौर ने भी 100% अंक प्राप्त कर पहला स्थान साझा किया. बोर्ड के मुताबिक तीनों छात्राओं ने कुल अंक 650 में से 650 प्राप्त किए हैं.

अमृतसर जिला सबसे अव्वल

PSEB 10वीं के नतीजों में अमृतसर जिले ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पास प्रतिशत हासिल किया है. इससे जिले में शिक्षा व्यवस्था और बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर सकारात्मक संदेश गया है. पंजाब बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा है:-

लड़कियों का पास प्रतिशत: 96.85%

लड़कों का पास प्रतिशत: 94.50%

ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत: 50%

ये आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि लड़कियां शैक्षणिक मोर्चे पर लगातार मजबूती से आगे बढ़ रही हैं.

PSEB 10वीं परीक्षा 2025 का आयोजन

पंजाब बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की थी. परिणामों के साथ-साथ छात्रों को उनके विषयवार ग्रेड और डिवीजन की जानकारी भी प्रदान की गई है.

कैसे डाउनलोड करें टॉपर्स लिस्ट 2025?

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके टॉपर्स की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ‘PSEB 10th Toppers List 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

  • टॉपर्स के नाम और स्कोर वाली PDF फाइल को डाउनलोड करें.

छात्र अपने परिणाम निम्नलिखित तरीकों से भी देख सकते हैं:-

आधिकारिक वेबसाइट: pseb.ac.in

SMS सुविधा के माध्यम से

DigiLocker ऐप या वेबसाइट के जरिए

PSEB 10वीं टॉपर्स 2024 की लिस्ट:

रैंक    नाम    प्रतिशत
1.    अदिति    100%
2.    एलिशा शर्मा    99.23%
3.    करमनप्रीत कौर    99.23%

पिछले साल अदिति ने 650 में से 650 अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया था.

calender
16 May 2025, 03:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag