score Card

Video : कॉलेज फेस्ट में छात्र ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, पब्लिक हो गई फैन...सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पुणे के कॉलेज छात्र रितेश उदावंत का तीन गानों के रीमिक्स पर डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. इस परफॉर्मेंस ने दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स से खूब तारीफें बटोरीं. रितेश ने सहज और जोश से भरे मूव्स से मंच पर छा गए. यह वीडियो युवाओं के आत्मविश्वास और प्रतिभा का प्रतीक है और कॉलेज फेस्ट्स में वायरल डांस का नया उदाहरण बन गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Pune College Dance : पुणे के एक कॉलेज छात्र रितेश उदावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक उत्सव में तीन गानों के रीमिक्स पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को रितेश ने इंस्टाग्राम पर “फर्ग्यूसन में दिल खोलकर नाचा” कैप्शन के साथ साझा किया था, जिसे अब तक 5,43,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में रितेश दुपट्टा मेरा, जिगर दा टुकड़ा और शेकी गानों के मेल पर सहजता और जोश के साथ मंच पर डांस कर रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस ने न केवल हॉल में मौजूद दर्शकों को बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स को भी उत्साहित कर दिया.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं और तारीफें

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूज़र्स की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक रही. कई लोगों ने रितेश के डांस मूव्स की तारीफ की और उन्हें कमाल का बताया. एक यूज़र ने कहा कि उनके डांस मूव्स न केवल शानदार हैं बल्कि उन्होंने पुरानी और झूठी पुरुष अहंकार की सोच को भी तोड़ दिया है. कुछ यूज़र्स ने इसे सुरक्षित और प्रेरणादायक परफॉर्मेंस करार दिया. इस तरह की प्रतिक्रियाएं इस बात का सबूत हैं कि युवाओं में अपने आप को अभिव्यक्त करने की क्षमता कितनी प्रबल हो चुकी है.
 

कॉलेज उत्सवों में वायरल डांस का चलन
यह पहला मौका नहीं है जब किसी कॉलेज के उत्सव में डांस वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले बेंगलुरु के छात्रों ने भी अपनी जीवंत प्रस्तुति से सबका ध्यान खींचा था, जब उन्होंने पुष्पा 2 के गाने अंगारों पर जबरदस्त डांस किया था. ऐसे वीडियो युवा प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के साथ ही युवाओं के बीच ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं. कॉलेज फेस्टिवल्स में इस तरह की प्रस्तुतियां न केवल मनोरंजन का स्रोत बनती हैं, बल्कि युवाओं की क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती हैं.

दर्शकों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी धूम
रितेश उदावंत का यह वायरल वीडियो दर्शाता है कि युवाओं में अपने हुनर और आत्मविश्वास के साथ अभिव्यक्ति की कला कितनी मजबूत हो गई है. तीन गानों के रीमिक्स पर उनका सहज और जोशीला डांस न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसने धूम मचा दी. इस तरह के उत्साहपूर्ण और ऊर्जा से भरे प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और यह साफ़ करता है कि कला और संगीत के माध्यम से युवा अपनी आवाज़ दुनिया तक पहुंचा रहे हैं.

calender
07 September 2025, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag