score Card

तीसरी पत्नी और प्रेमी ने रची खतरनाक साजिश, पति की हत्या कर कुएं में फेंका शव, ऐसे हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सकरिया गांव में एक सनसनीखेज हत्या ने सबको हिलाकर रख दिया. कुएं से बरामद 60 वर्षीय भैयालाल रजक का शव प्रेम-प्रसंग और विश्वासघात की कहानी उजागर करता है. पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा किया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

MP Crime News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सकरिया गांव में एक हत्या का मामला सामने आया है. जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. गांव के एक कुएं से बोरियों और कंबलों में बंधा एक शव बरामद हुआ है जिसने एक प्रेम-प्रसंग, विश्वासघात और खूनी साजिश की सनसनीखेज कहानी को उजागर किया है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय भैयालाल रजक के रूप में हुई है. जिनकी जटिल वैवाहिक जिंदगी और तीसरी पत्नी के अवैध संबंधों ने उनकी जान ले ली. इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रिश्तों की आड़ में छिपी साजिशें किस हद तक खतरनाक हो सकती हैं. पुलिस ने 36 घंटे के भीतर इस गुत्थी को सुलझाते हुए खुलासा किया कि हत्या के पीछे खुद भैयालाल की पत्नी और उसका प्रेमी थे.

 तीन शादियां का क्या है असली कहानी?

भैयालाल रजक की निजी जिदगी बेहद उलझी हुई थी. उन्होंने तीन शादियां की थीं. पहली पत्नी उन्हें छोड़ कर जा चुकी थीं. दूसरी पत्नी गुड्डी बाई के साथ उन्हें संतान नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने गुड्डी की छोटी बहन मुन्नी उर्फ विमला से विवाह किया. मुन्नी से उन्हें दो संतानें हुईं. शादी के बाद मुन्नी का स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर नारायण दास कुशवाहा के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया जो बाद में एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया.

प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार मुन्नी और लल्लू के बीच अवैध संबंध इतने गहरे हो गए थे कि दोनों ने भैयालाल को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. इसके लिए उन्होंने 25 वर्षीय मजदूर धीरज कोल को साथ मिलाया. 30 अगस्त की रात जब भैयालाल अपने मकान में सो रहे थे. तब रात लगभग 2 बजे लल्लू और धीरज ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार किया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने शव को एक बोरे और कंबल में लपेटा रस्सियों और साड़ियों से बांधा और पास के ही कुएं में फेंक दिया.

 शव कहा और कैसे मीला?

घटना के अगले ही दिन सुबह दूसरी पत्नी गुड्डी बाई ने कुएं में कुछ अजीब सा देखा. जब पास जाकर देखा गया तो उसमें बंधा हुआ एक शव दिखाई दिया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची, कुएं को खाली कराया गया और शव के साथ-साथ मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि भैयालाल की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई.

 पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा

कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि मृतक भैयालाल रजक का शव कुएं में बोरियों से बंधा मिला था. उसकी तीन शादियां हुई थीं. तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक के नारायण दास कुशवाहा उर्फ लल्लू से अवैध संबंध थे. उन्होंने मजदूर धीरज कोल के साथ मिलकर रॉड से वार करके उसकी हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया. मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

 मामले से उठे कई सवाल

इस दिल दहला देने वाली घटना ने न सिर्फ गांव को दहशत में डाल दिया है बल्कि समाज में रिश्तों के बदलते स्वरूप और उनके पीछे की नीयत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. भैयालाल की हत्या प्रेम, विश्वासघात और लालच की एक भयावह कहानी है जो यह दिखाती है कि कभी-कभी अपने ही सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं.

calender
07 September 2025, 03:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag