'हादसा रेलवे मंत्रालय की लापरवाही का नतीजा', CM मान ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर जताया शोक
New Delhi Railway Station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. हादसे के बाद रेलवे प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भगवंत मान और कई नेताओं ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

New Delhi Railway Station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ ने 18 लोगों की जान ले ली, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना ने रेलवे प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. हादसे के बाद रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, वहीं, राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम को तैनात किया गया है.
घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया. CM भगवंत मान ने हादसे के लिए रेलवे मंत्रालय को दोषी ठहराते हुए कहा कि राजधानी में लोगों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है.
CM मान ने ठहराया रेलवे को जिम्मेदार
CM भगवंत मान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ दुखद है. यह हादसा रेलवे मंत्रालय की लापरवाही का नतीजा है. यह बेहद अफसोसजनक है कि देश की राजधानी में लोगों की सुरक्षा की परवाह नहीं की जा रही."
AAP की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं, दिल्ली के LG वीके सक्सेना और दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा थी. प्रयागराज एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों की देरी के कारण प्लेटफॉर्म पर असहनीय भीड़ बढ़ती चली गई. इसी दौरान अफरातफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, "जब यह दुखद घटना घटी, तब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. इसी दौरान एक यात्री सीढ़ियों पर फिसल गया और उसके पीछे खड़े यात्री भी गिरने लगे, जिससे भगदड़ मच गई."
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रेलवे प्रशासन ने कहा कि घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और इसके पीछे की असली वजह का पता लगाया जाएगा.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
रेलवे ने हादसे में जान गंवाने वाले और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है:
-
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
-
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹2.5 लाख का मुआवजा मिलेगा.
-
मामूली रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता दी जाएगी.


