पंजाब में किसानों-पुलिस प्रशासन के बीच बड़ा पंगा, उछलियां पगड़ी, 7 किसान जख्मी
किसानों ने पर्याप्त मुआवजा न मिलने के विरोध में धरना दिया. प्रशासन और पुलिस ने जब उनसे जमीन पर कब्जा देने को कहा तो किसानों ने इनकार कर दिया। इसके बाद अधिकारियों और किसानों के बीच झड़प हो गई।

पंजाब के जिला गुरदासपुर के कस्बा श्रीहरगोबिंदपुर साहिब के पास गांव नंगलझोर में किसान और पुलिस प्रशासन आमने-सामने हो गए। टकराव की स्थिति उत्पन्न होने के बाद किसानों की पगड़ियां भी उतर गई। हालांकि इस टकराव के दौरान 7 किसान भी घायल हो गए। इस दौरान किसानों ने सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
सरकार की नहीं चलने दी जाएगी मनमानी
किसान नेताओं ने बताया कि श्रीहरगोबिंदपुर साहिब में गुजर रहे दिल्ली-जम्मू हाइवे को लेकर सरकार कब्जा लेना चाहती है, जबकि किसान नेता इसे नहीं देना चाहते है। इसी को लेकर किसानों-पुलिस प्रशासन के बीच टकराव हो गया। इस टकराव के दौरान कई किसानों की पगड़ियां उतर गई। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।
यह किसान हुए जख्मी
पुलिस प्रशासन के बीच हुई टकरार के दौरान किसान परमिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव चीमा खुड्डी, अजैब सिहं पुत्र मंगल सिंह निवासी चीमा खुड्डी, गुरमुख सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी कान मल्लक, हरजीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी गांव नील कलां, अजीत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गांव भर्थ, निशान सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी भिट्टेवड्ड और अजीत सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी भिट्टवड्ड घायल हो गए।


