score Card

पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस नाले में गिरी, बच्चे सहित 6 लोगों  की मौत, कई जख्मी

हादसे की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई लोगों की हालत गंभीर है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

पंजाब में मंगलवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार बस एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद यात्रियों से भरी बस सेम नाले में गिर गई। बस दुर्घटना के कारण कई लोग घायल हो गए हैं और कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को निकाला जा रहा है। 

तेज गति होने के चलते हुआ हादसा

उल्लेखनीय है कि यह हादसा कोटकपूरा रोड पर शाही हवेली के पास हुआ। दीप ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस जब अबोहर से फरीदकोट की ओर आ रही थी तो कोटकपूरा रोड पर शाही हवेली के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में तेज गति के कारण बस नाले में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विधायक ने अस्पताल पहुंच कर जाना मरीजों का हाल

फरीदकोट की एसएसपी प्रज्ञा जैन का कहना है कि भर्ती मरीजों को इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर डीसी वनीत कुमार और फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न आने दी जाए। फिलहाल बस में सवार अधिकतर यात्री अबोहर के मुक्तसर के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पुल की रेलिंग तोड़कर नाले में गिर गई।

calender
18 February 2025, 12:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag