बेटे के बुलेट का चालान होने पर भड़की महिला, बोली मैं मौजूदा प्रधान हूं, फिर हुआ यह

वीडियो में महिला वह सीधे तौर पर पुलिस को धमकी देती भी नजर आई, हालांकि पुलिस कर्मियों ने बिना किसी डर के उसका चालान काट दिया। पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

एक स्कूल के बाहर बुलेट मोटरसाइकिल का चालान काटने को लेकर हंगामा हो गया। दरअसल, पुलिस ने स्कूल के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए थे। क्योंकि पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। जब इस स्कूल में लड़कियों की छुट्टी होती है तो कुछ शरारती तत्व स्कूल से बाहर निकल आते हैं और अवैध रूप से घूमते रहते हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की तो एक बुलेट मोटरसाइकिल की जांच की। जब उनके पास पूरे कागजात नहीं थे तो उन्होंने उसे चालान जारी कर दिया। पूरा मामला जालंधर का है। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

बुलेट पर सवार गुस्साए लड़कों ने अपनी मां को फोन किया, जो घटनास्थल पर पहुंची और हंगामा मचाया तथा जहां भी पुलिस अधिकारी गए, उन्हें धमकाया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। 

महिला को करवाया शांत

महिला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचीं, महिला को शांत किया और उसे उसके घर की ओर रवाना किया, हालांकि इस अवसर पर पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी भी दी। 

calender
18 February 2025, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो