अब प्राइवेट अस्पताल भी मुफ्त, पंजाब बना देश का पहला यूनिवर्सल हेल्थ कवर देने वाला राज्य
पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जो अपने सभी 3 करोड़ निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देगा। अब हर परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, चाहे सरकारी अस्पताल हो या निजी।

पंजाब न्यूज. पंजाब सरकार ने एक क्रांतिकारी योजना की घोषणा की है जिसमें राज्य के 65 लाख परिवारों को सालाना 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त मिलेगा। अब हर पंजाबी नागरिक को बेहतर इलाज की सुविधा मुफ्त में मिल सकेगी। इससे पहले लोग निजी बीमा कंपनियों पर निर्भर रहते थे। उन पर महंगे प्रीमियम का बोझ भी होता था। इसके बावजूद कंपनियां दावे खारिज कर देती थीं और इलाज अधूरा रह जाता था। इस योजना के तहत अब हर पंजाबी का बीमा तो होगा ही, लेकिन उसका प्रीमियम खुद राज्य सरकार चुकाएगी। जनता को न तो पैसे देने हैं, न ही कोई लंबी प्रक्रिया करनी है। बस पहचान पत्र के आधार पर कार्ड मिलेगा। इस योजना को “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना” नाम दिया गया है। इसमें हर परिवार के सदस्य को अलग हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। उसी कार्ड से इलाज भी मिलेगा।
सरकारी और निजी अस्पताल शामिल
सबसे खास बात यह है कि सिर्फ सरकारी ही नहीं, बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। अब तक यही एक बड़ा अंतर था जो आम लोगों को निजी अस्पताल से दूर रखता था। लेकिन अब सरकारी और निजी दोनों विकल्प खुले रहेंगे। जिससे आम लोगों को इलाज में सुविधा और विकल्प दोनों मिलेंगे। सरकार इस सुविधा के लिए अस्पतालों से एमओयू करेगी।
कार्ड के लिए आसान प्रक्रिया
सरकार इस योजना को लागू करने से पहले आसान रजिस्ट्रेशन प्रोसेस तय कर रही है। कार्ड के लिए सिर्फ आधार और वोटर आईडी की जरूरत होगी। किसी तरह की कोई आय प्रमाण-पत्र या कागजी पेचिदगी नहीं होगी। पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगा। पंचायतों और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। ताकि हर नागरिक तक योजना की पहुंच हो।
सरकारी कर्मचारी भी होंगे शामिल
यह योजना सिर्फ आम नागरिकों तक सीमित नहीं रहेगी। पंजाब के सभी सरकारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा आशा, आंगनवाड़ी और अन्य मान्यता प्राप्त कार्यकर्ताओं को भी हेल्थ बीमा का फायदा मिलेगा। यानी अब सरकार अपने हर वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा दे रही है। इससे सरकारी कर्मचारी वर्ग में भी संतोष पैदा होगा।
दूसरे राज्यों से बेहतर मॉडल
अगर दूसरे राज्यों से तुलना करें तो पंजाब की योजना कहीं ज़्यादा व्यापक और समावेशी है। अन्य राज्यों में या तो बीपीएल को फायदा मिलता है या राशि कम होती है। लेकिन पंजाब ने हर नागरिक को 10 लाख तक की सुविधा दी है। ये देश का पहला राज्य बन जाएगा जिसने सभी को शामिल किया। इससे दूसरी राज्य सरकारों पर भी दबाव बनेगा।
जनता को मिलेगा असली फायदा
इस योजना से गरीब, मिडल क्लास, बुज़ुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी को सीधा लाभ मिलेगा। अब इलाज के लिए कर्ज़ लेने या जेवर बेचने की ज़रूरत नहीं रहेगी। जब अस्पताल में कैशलेस इलाज मिलेगा तो आम आदमी निश्चिंत रहेगा। सरकार का यह फैसला जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा। और स्वास्थ्य क्षेत्र में पंजाब को अग्रणी बनाएगा।


