score Card

पंजाब: पटियाला में 35 साल पहले बिछड़े मां-बेटे फिर मिले

पंजाब: कुंभ के मेले में बिछड़ने की की कहानी आपने जरुर देखी और सुनी होंगी, लेकिन क्या हो अगर ऐसा कुछ हकीकत में देखने को मिल जाए

पंजाब: कुंभ के मेले में बिछड़ने की की कहानी आपने जरुर देखी और सुनी होंगी, लेकिन क्या हो अगर ऐसा कुछ हकीकत में देखने को मिल जाए. पंजाब से ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे आप कुदरत का करिश्मा कहें तो गलत नहीं होगा. 

भारी बारिश के चलते बाढ़ ने पंजाब में काफी तबाही मचाई है, यहां की हालत इतनी बिगड़ गई कि खुद सीएम भगवत मान को पानी में उतरना पड़ा. इस बाढ़ की तबाही में लोगों के मकान, खेत - खलिहान सब तबाह हो गए. कई लोगों के सर से तो छत छिन गई. लेकिन वहीं इसी बाढ़ ने पीछले 35 साल (35 years) से बिछड़े एक मां और बेटे (mother and son)को मिला दिया. यह मामला है पंजाब के पटियाला का. 

गुरदासपुर जिले के कांदिया के निवासी जगजीत सिंह बाढ़ पीडितों की मदद करने के लिए अपने दोस्तों के साथ पटियाला पहुंचे थे, इस दौरान उनकी 35 साल पहले बिछड़ी मां से मुलाकात हुई. मां को देख जगजीत सिंह की आंखों से आंसु रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. वहीं मां 'हरजीत कौर' ('Harjeet Kaur') भी बेटे को देख भावुक हो गई. 

जगजीत सिंह का कहना है कि उन्हें बचपन से यही बताया गया था कि उनके माता - पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दादा - दादी ने ही उन्हें 6 महीने (6 months) की उम्र से पाला था. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag