न शॉर्ट्स पहनने की आजादी, न खुलकर जीने की… टेनिस प्लेयर राधिका यादव की दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की दर्दनाक हत्या के बाद अब उसकी करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह सामने आई हैं. एक भावुक वीडियो में उन्होंने राधिका की जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसमें बताया गया कि कैसे वह अपने ही घर में घुटन और दबाव भरे माहौल में जी रही थी.
Radhika Yadav Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के कुछ दिन बाद उसकी करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह ने एक भावुक वीडियो जारी कर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि राधिका अपने घर के माहौल से बेहद घुटन महसूस करती थी. परिवार के सख्त नियमों के कारण उसे स्वतंत्रता की कमी थी. हिमांशिका के मुताबिक, राधिका को अपने कपड़ों, दोस्तों से बात करने और अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने के लिए अक्सर शर्मिंदा किया जाता था. यहां तक कि वीडियो कॉल पर भी उसे यह दिखाना होता था कि वह किससे बात कर रही है. राधिका के पिता पर आरोप लगाते हुए हिमांशिका ने कहा, "उसके पिता का व्यवहार बहुत ही कंट्रोलिंग था… उन्होंने उसकी जिंदगी को सालों तक नर्क बना दिया." राधिका पर हर बात का जवाब देना अनिवार्य था, और सामाजिक छवि की चिंता में उसके माता-पिता ने उसकी आजादी छीन ली थी. “वह एक हौसलों वाली लड़की थी, लेकिन...” हिमांशिका ने कहा.


