score Card

डुप्लीकेट वोटर्स, फर्जी पते और... राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट पर बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पांच तरीकों से 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी किए. उन्होंने चुनाव आयोग पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके पास मौजूद डेटा आयोग द्वारा ही दिया गया है.

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग हुई है. राहुल ने आरोप लगाया कि इस सीट पर पांच तरीकों से कुल 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी किए गए, जिनमें डुप्लीकेट वोटर्स, फर्जी पते, बल्क वोटर्स, फर्जी फोटो और फॉर्म 6 का गलत इस्तेमाल शामिल है. उन्होंने कहा कि EVM से वोटिंग के बावजूद इतनी अनियमितताएं कैसे हो सकती हैं? राहुल के अनुसार, इस क्षेत्र में बीजेपी ने 1.14 लाख वोटों से जीत दर्ज की, जिससे वो बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट भी जीत सकी. कांग्रेस ने जब चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट और सीसीटीवी फुटेज मांगे, तो आयोग ने सहयोग नहीं किया. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हमारे पास जो डेटा है, वह चुनाव आयोग का ही दिया हुआ है, हमने खुद से कुछ नहीं जोड़ा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag