score Card

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया

दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम फिर से तेज़ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया. अन्य राज्यों में भी भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं की संभावना है. कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश का नया दौर शुरू हो गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही दक्षिण-पूर्व दिशा से बादलों के आने की चेतावनी देते हुए दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया था. इन बादलों के पहुंचने के कुछ ही समय बाद राजधानी के कई हिस्सों में तेज़ बारिश देखी गई.

विभिन्न इलाकों में दर्ज हुई वर्षा

राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम निगरानी केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे तक कुल 12.9 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, लोधी रोड और प्रगति मैदान क्षेत्रों में क्रमशः 12 मिमी और 11 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसतन सामान्य से 0.7 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिनभर की सापेक्षिक आर्द्रता सुबह के समय 82% से घटकर शाम को 62% तक आ गई.

अलर्ट की स्थिति

मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि एनसीआर के बाकी हिस्सों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया. मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है, लेकिन स्थानीय मौसम स्थितियों के कारण बीच-बीच में बारिश की संभावना बनी रहेगी.

बारिश ने दी राहत

बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. कुछ दिनों से लगातार चल रही उमस से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की दिनचर्या को बाधित कर दिया. खासतौर पर गुड़गांव, नोएडा और दिल्ली के व्यस्त क्षेत्रों में लोगों को जलमग्न सड़कों से गुजरने में परेशानी हुई.

अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना

देश के कई अन्य हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों में तेज़ बारिश का अनुमान है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश, ज़मीन तक बिजली गिरने की संभावना और 40 किमी/घंटा तक की तेज़ हवाएं चल सकती हैं.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, ओडिशा और गुजरात सहित कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 60 किमी/घंटा तक की तेज़ हवाएं चलने की आशंका है.

calender
12 July 2025, 09:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag