गाज़ा में इजरायली वायु हमला: 28 की मौत, 250 आतंकी ठिकाने तबाह
इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी पर एक और भीषण हवाई हमला किया है, जिसमें चार बच्चों समेत कम से कम 28 फिलिस्तीनियों की मौत की पुष्टि हुई है.

इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी पर एक और भीषण हवाई हमला किया है, जिसमें चार बच्चों समेत कम से कम 28 फिलिस्तीनियों की मौत की पुष्टि हुई है. यह हमला शुक्रवार देर रात हुआ और इससे गाज़ा में तनाव और मानवीय संकट और अधिक गहरा गया है.
दीर अल-बलाह में सबसे ज्यादा नुकसान
गाज़ा के अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज़्यादा नुकसान मध्य गाज़ा के दीर अल-बलाह इलाके में हुआ है, जहां 13 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दो महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं. वहीं, नासिर अस्पताल ने जानकारी दी कि एक पेट्रोल पंप के पास हुए हमले में चार अन्य लोग मारे गए. इसके अलावा, दक्षिणी गाज़ा के खान यूनिस में हुए हमलों में 15 नागरिकों की जान चली गई.
250 ठिकानों पर हमले
इज़रायली सेना का कहना है कि उन्होंने हमास के आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है. सेना के अनुसार, बीते 48 घंटों में लगभग 250 ठिकानों पर हमले किए गए हैं, जिनमें हथियारों के गोदाम, सुरंगें, कमांड सेंटर, स्नाइपर पोस्ट और टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग स्थल शामिल हैं. हालांकि, इन हमलों में हुई नागरिक मौतों पर इज़रायली सेना की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
गाज़ा में हालात बेहद नाजुक होते जा रहे हैं. अस्पतालों में लगातार शवों की संख्या बढ़ रही है और घायलों के इलाज के लिए संसाधन कम पड़ते जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इज़रायल से संयम बरतने और आम नागरिकों को निशाना न बनाने की अपील की है.


