score Card

यूपी-दिल्ली में बारिश का कहर, पंजाब-बिहार समेत इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात

उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली-NCR से लेकर यूपी के कई जिलों में रात से ही झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तराखंड और उत्तरी बिहार में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं, जहां बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

North India Weather: उत्तर भारत इन दिनों मूसलधार बारिश और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और बिहार तक हालात गंभीर बने हुए हैं. बुधवार रात से कई इलाकों में तेज वर्षा हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले सप्ताह में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. हिमालयी तराई क्षेत्रों में अगस्त की शुरुआत से लगातार वर्षा हो रही है, जिसके चलते उत्तराखंड और उत्तर बिहार में स्थिति बेहद नाजुक है. बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती सर्कुलेशन पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और मानसूनी ट्रैक पहले ही उत्तर की ओर खिसक चुका है, जिससे बारिश का असर और ज्यादा बढ़ गया है.

उत्तराखंड में बारिश का कहर

भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा ठप हो गई है. बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा गुरुवार तक स्थगित कर दी गई है. यमुनोत्री पैदल मार्ग दो दिन से बंद है, जबकि गंगोत्री धाम की यात्रा धराली आपदा के कारण रुकी हुई है. सोनप्रयाग में बुधवार को यात्रियों ने जबरन केदारनाथ यात्रा शुरू करने की कोशिश की. पुलिस के रोकने पर कुछ यात्री बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए, इस दौरान दो-तीन यात्री घायल हो गए. वहीं, ऋषिकेश में भूस्खलन से एक ट्रक गंगा में गिर गया, जिसमें सवार हरिद्वार निवासी सादिक और फरमान बह गए.

पंजाब के इन 5 जिलों में बाढ़ जैसे हालात

पंजाब के अमृतसर में ब्यास दरिया खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. सतलुज में भी जलस्तर बढ़ने से गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कपूरथला के भैणी कादर गांव में अस्थायी बांध टूटने से 16 गांव पानी में घिर गए हैं. जालंधर में देर रात से हो रही तेज बारिश ने तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट ला दी है, और साथ ही जलभराव की समस्या भी पैदा कर दी है.

बिहार मे बाढ़ का कहर 

भारी वर्षा से बिहार के गंगा किनारे बसे 10 जिलों में बाढ़ का संकट गहरा गया है. 54 प्रखंडों की 348 पंचायतों में करीब 25 लाख लोग प्रभावित हैं. पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल हैं. गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर-सैदपुर बिंदटोली रिंग बांध के कई हिस्से गंगा की तेज धार में टूट गए, जिससे बिंदटोली गांव के दर्जनों घर नदी में समा गए और लगभग 3,400 लोग बेघर हो गए. अब तक बिहार में बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश के हालात

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से उत्तर प्रदेश में गंगा, रामगंगा और गागन समेत कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं बाढ़ के पानी में डूबकर सिपाही समेत पांच लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है. प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर राहत-बचाव दल तैनातकर दिए हैं.

calender
14 August 2025, 08:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag