score Card

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, दौसा जेल में बंद अपराधी ने किया था कॉल

पुलिस ने बताया कि बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 वर्षीय रिंकू ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी. धमकी भरे कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन सलासवास जेल में पाई गई. पुलिस ने बताया कि सुबह 3 बजे से 7 बजे तक जेल परिसर में चार घंटे तक चली गहन तलाशी के बाद फोन बरामद कर लिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार, यह धमकी दौसा की सलासवाल जेल में बंद एक कैदी ने दी है. जिसके बाद इस बात की जांच शुरू हो गई है कि दोषी को फोन तक पहुंच कैसे मिली और राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि "प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जेल के अंदर कोई अन्य अधिकारी भी इसमें शामिल हो सकता है.

पुलिस ने बताया कि बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 वर्षीय रिंकू ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी. धमकी भरे कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन सलासवास जेल में पाई गई. पुलिस ने बताया कि सुबह 3 बजे से 7 बजे तक जेल परिसर में चार घंटे तक चली गहन तलाशी के बाद फोन बरामद कर लिया गया.

पोक्सो एक्ट में बंद है आरोपी

राज्य के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने बताया कि जेल आईजी विक्रम सिंह को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्य के गृह मंत्री ने बताया कि दौसा जेल में रिंकू नाम का अपराधी पोक्सो एक्ट के तहत बंद है. उसने कल मोबाइल से कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी. बेधम ने यह भी सवाल उठाया कि अपराधी को फोन कैसे मिला?

जेल अधिकारियों की हो सकती है मिलीभगत

राज्य मंत्री ने आगे कहा कि जेल अधिकारियों ने एक घंटे पहले ही जेल की कोठरियों का निरीक्षण किया था. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी अन्य जेल अधिकारी के शामिल होने की भी संभावना है. बेधम ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जेल के अंदर का कोई अधिकारी भी इसमें शामिल है. हम सख्त कार्रवाई करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. हालांकि मौत की धमकी के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की आगे जांच कर रहे हैं. 

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

इससे पहले जुलाई 2024 में दौसा सेंट्रल जेल से एक कैदी ने सीएम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. जनवरी 2024 में ही में जयपुर सेंट्रल जेल से एक पोक्सो अपराधी ने भी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके शर्मा को गोली मारने की धमकी दी थी.

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली धमकी

इसी तरह की एक घटना में मुंबई पुलिस को गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला. धमकी भरे ईमेल गोरेगांव और जेजे मार्ग दो पुलिस स्टेशनों को मिले थे. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शुक्रवार को देउलगांव माही गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर पुलिस स्टेशनों को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल भेजने का आरोप है. पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पता लगाया कि ईमेल का स्रोत एक मोबाइल फोन था.

सीएम योगी आदित्यनाथ को भी मिली थी धमकी

पिछले साल नवंबर में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी. व्हाट्सएप पर मिली इस धमकी में मांग की गई थी कि आदित्यनाथ 10 दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा दें या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. मैसेज में चेतावनी दी गई थी कि उन्हें "बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा", यह चेतावनी पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित पवार) नेता की हत्या के संदर्भ में दी गई थी.

calender
22 February 2025, 02:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag