राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन बनेंगे

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से ठीक पहले 3 नए जिलों की घोषणा कर दी है.

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन बनेंगे

Rajasthan 3 New Districs: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से ठीक पहले 3 नए जिलों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद राजस्थान में अब कुल 53 जिले हो जाएगे.

शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में तीन और नए जिले बनाने का ऐलान कर दिया है. नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ एवं कुचामन सिटी हैं. सीएम ने यहां एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्होंने इसको लेकर बाद में सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा,‘‘जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे: 1. मालपुरा, 2. सुजानगढ़, 3. कुचामन सिटी .’’

इसके अलवा सीएम गहलोत ने आगे कहा कि उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के अनुसार सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा.

बता दे कि  प्रदेश में पहले 33 जिले थे. गहलोत ने कुछ माह पहले नए जिले गठित करते हुए इस संख्या को 50 कर दिया. उन्होंने सात अगस्त को राज्य के नवगठित जिलों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया. तीन और जिले बनने से राज्य में कुल जिल अब 53 हो जाएंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag