Pratapgarh: सीएम अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ में पीड़िता और उसके परिवार से की मुलाकात

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है. इस केस को लेकर अब राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Pratapgarh: सीएम अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ में पीड़िता और उसके परिवार से की मुलाकात

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है. इस केस को लेकर अब राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़िता को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने का घोषणा किया है. इसके साथ ही, पीड़िता के होने वाले बच्चे की बेहतर परवरिश के लिए उसके नाम एफडी और बड़े होने पर नौकरी देने की ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में फास्ट ट्रैक चलाकर जल्द कार्रवाई की बात कही है.

एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस महिला के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी की घोषणा की है.

उन्होंने शनिवार दोपहर को प्रतापगढ़ के धरियावद में पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की. विपक्षी भाजपा ने गुरुवार को हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और उस पर राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है.

वहीं, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसे मणिपुर की घटना जैसी वारदात बता रही है लेकिन दोनों में रात-दिन का अंतर है. मणिपुर में पुलिस के सामने घटना होने के बावजूद दो महीने तक पता नहीं चला था, जबकि इस मामले में जानकारी मिलने पर ही 2 घंटे में ही बिना एफआईआर के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag