अच्छा भला हमारे लड़के मैच जीत जाते, पनौती ने हरवा दिया: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने राजस्थान के जलोर कि जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे तो राहुल गांधी ने कहा, अच्छा भला हमरे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. 

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Rahul Gandhi: मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस बीच उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया की हार का जिक्र कर दिया. राहुल गांधी ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया.

दरअसल, कांग्रेस नेता ने इस जनसभा में पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे. तभी कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे. इस दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि- "अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है." 

यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष ने वर्ल्ड कप में भारत की हार का जिम्मेदार पीएम मोदी को ठहराया है. उन्होंने कहा कि "मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए. मोदी को मैच देखने नहीं जाना चाहिए था. मोदी की वजह से हम मैच हार गए. क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे."

बता दें कि राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होना है.

calender
21 November 2023, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!