score Card

भारतीय सेना की दहाड़ से कांपा रावलपिंडी, ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भारत की सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति का हिस्सा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ उसकी अडिग नीति ने एक बार फिर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट के उद्घाटन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर देश को संबोधित किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ़ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का जीवंत प्रतीक है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेनाओं की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान की नींव हिल गई है. उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत अब सिर्फ़ सहन नहीं करता, बल्कि आतंकवाद का जवाब उसकी जड़ों तक पहुंचकर देता है. उन्होंने कहा कि 'भारतीय सेना की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी है, जहां पाकिस्तान की फौज का मुख्यालय है.”

ब्रह्मोस यूनिट का उद्घाटन

लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन यूनिट का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "ब्रह्मोस सिर्फ़ एक मिसाइल नहीं, बल्कि यह भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है." इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई गणमान्य नेता भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 'मैं जिस स्थिति का सामना कर रहा हूं, उसके चलते मेरा दिल्ली में रहना ज़रूरी था, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ रहा हूं.”

भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक

राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर एक साधारण सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह उस दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है जो भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध दिखाई है. उन्होंने कहा, 'जिन आतंकियों ने भारत माता के मस्तक पर हमला कर कई घरों के सिंदूर मिटाए थे, उन्हें भारतीय सेनाओं ने न्याय दिलाया है.”

रावलपिंडी तक पहुंचा भारतीय सेना का जवाब

रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने संयम और साहस के साथ पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'हमने सिर्फ़ सीमा के पास कार्रवाई नहीं की, बल्कि हमारी सेना की धमक उस रावलपिंडी तक पहुंची, जहां पाकिस्तान की फौज का मुख्यालय है.”

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का माकूल जवाब

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सेनाओं ने कभी आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों, मंदिर, गुरुद्वारा और गिरजाघरों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, 'हमने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के उद्देश्य से लांच किया था.”

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

रक्षा मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दोहराते हुए कहा, 'उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक और अब पहलगाम के बाद मल्टीपल स्ट्राइक… दुनिया ने देखा है कि भारत अब सिर्फ चेतावनी नहीं देता, कार्रवाई करता है.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति स्पष्ट है — 'यह नया भारत है, जो आतंक के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार, दोनों तरफ़ कार्रवाई करेगा.

भारत अब ‘मौन’ नहीं, ‘मजबूत’ है

राजनाथ सिंह का यह बयान भारत की नई सैन्य और कूटनीतिक रणनीति की ओर इशारा करता है, जिसमें शांति की वकालत के साथ-साथ आतंक के खिलाफ कठोर कदम भी शामिल हैं. ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पाकिस्तान को संदेश दिया है, बल्कि पूरी दुनिया को भारत की नई युद्धनीति का अहसास कराया है.

calender
11 May 2025, 03:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag