Weather Update: 'अब न दिन सुकून दे रहा है, न रात!' दिल्ली की गर्मी ने तोड़ी हदें, पर आंधी-बारिश दे सकती है थोड़ी राहत
Weather Update: दिल्ली में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन में लू और रातों में तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो दिन आंधी और हल्की बारिश की संभावना है, जो तापमान में राहत दे सकती है—लेकिन कैसे?जानिए पूरी खबर में...

Weather Update: अभी अप्रैल ही चल रहा है लेकिन दिल्ली की गर्मी जून-जुलाई जैसी लगने लगी है. दिन की तो बात ही छोड़िए अब रातें भी गर्म होने लगी हैं. मंगलवार की रात राजधानी में ज्यादातर इलाकों में 'वॉर्म नाइट' यानी तपिश भरी रात दर्ज की गई. मतलब अब न दिन सुकून दे रहा है, न रात. दिल्ली के लोगों को लू और गर्म हवाओं ने इस कदर परेशान कर दिया है कि सुबह 11 बजे के बाद बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहिया वाहन चालकों और खुले में काम करने वाले लोगों के लिए हालत और भी खराब हो गई है.
क्या होती है 'वॉर्म नाइट'?
मौसम विभाग के अनुसार, जब दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर हो और रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक हो, तो इसे 'वॉर्म नाइट' कहा जाता है. अगर यह अंतर 6.5 डिग्री से ज्यादा हो जाए, तो इसे 'वेरी वॉर्म नाइट' माना जाता है. यानी अब ना सिर्फ दिन में गर्मी झेलनी पड़ रही है बल्कि रात में भी चैन की नींद मुश्किल हो गई है.
लगातार तीसरे दिन पड़ी लू, कई हिस्सों में पार किया 40 डिग्री का आंकड़ा
बुधवार को राजधानी में लू और गर्म हवाओं का दायरा और बढ़ गया. दिल्ली के चार मौसम केंद्र—सफदरजंग, पालम, रिज और आयानगर—में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया. सफदरजंग में तो यह लगातार तीसरा दिन रहा, जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा और लू की स्थिति बनी रही.
कुछ राहत की उम्मीद: आंधी और बारिश ला सकती है ठंडक
अब इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार और शुक्रवार को मौसम में बदलाव हो सकता है. हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो कुछ समय के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी जा सकती हैं. इससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
लोगों को क्या करना चाहिए?
इन हालात में लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचना चाहिए. खूब पानी पिएं, हल्का खाना खाएं और बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें. खुले में काम करने वाले लोगों को सिर और शरीर को ढककर काम करना चाहिए. अप्रैल में ही जिस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है, उसने सभी को चौंका दिया है. अगर मौसम ऐसे ही बना रहा तो गर्मी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. फिलहाल उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में हवाओं और हल्की बारिश की वजह से थोड़ी राहत मिलेगी.


