Google ने 'डूडल' के जरिए भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, वन्यजीवों की परेड में छिपा खास संदेश
Republic Day 2025 Google Doodle: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गूगल ने इस अवसर पर एक विशेष डूडल प्रस्तुत किया है, जिसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता को दर्शाया गया है, जो हमारे देश की ताकत का प्रतीक है.

Republic Day 2025: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. यह डूडल भारत की सांस्कृतिक विविधता, एकता और जैव विविधता को खूबसूरती से दर्शाता है. डूडल में हिम तेंदुआ, बाघ, मृग, मोर और अन्य वन्यजीव पारंपरिक भारतीय परिधानों और वाद्य यंत्रों के साथ नजर आ रहे हैं. यह डूडल भारत के भौगोलिक और सांस्कृतिक समृद्धि की झलक पेश करता है.
वन्यजीवों की परेड में दिखा 'मिनी भारत'
आपको बता दें कि गूगल के इस खास डूडल में भारत की विभिन्नता को वन्यजीवों के जरिए प्रस्तुत किया गया है. हिम तेंदुआ लद्दाखी पोशाक में सजा है, तो धोती-कुर्ता पहना एक बाघ पारंपरिक वाद्य यंत्र लिए हुए है. एक मृग छड़ी पकड़े भारतीय पोशाक में नजर आ रहा है, वहीं मोर अपने पंख फैलाए उड़ान भरते हुए भारत की सुंदरता का प्रतिनिधित्व करता है. यह परेड भारत की कला, संस्कृति और जैव विविधता को दर्शाते हुए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती है.

गणतंत्र दिवस की थीम- स्वर्णिम भारत
वहीं आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस की थीम 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' है. गूगल ने अपने संदेश में कहा है कि यह डूडल भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को समर्पित है, जो देशवासियों के लिए राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रतीक है. इस डूडल को पुणे के कलाकार रोहन दाहोत्रे ने तैयार किया है.
गणतंत्र दिवस 2025 की झलकियां
इसके अलावा आपको बता दें कि इस बार की झांकियों में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न मंत्रालयों द्वारा भारत की सामाजिक विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा.


