Republic Day 2025: दिल्ली में आज और कल ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Republic Day 2025: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर 25 और 26 जनवरी को कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन की जानकारी दी है. गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी, जिसके चलते कई मार्गों पर यातायात बंद रहेगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Republic Day 2025: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यातायात संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 26 जनवरी को होने वाली परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी, जिसके कारण कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. दिल्ली पुलिस ने शनिवार और रविवार के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न हो. 

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और लाल किला समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. इस दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

गणतंत्र दिवस परेड मार्ग पर ट्रैफिक प्रतिबंध

गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे से विजय चौक से शुरू होगी और यह कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चारों ओर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग होते हुए लाल किले तक जाएगी. इस मार्ग पर शनिवार शाम 5 बजे से लेकर परेड के खत्म होने तक किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.  

सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश पर प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डीके गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे से दिल्ली की सीमाओं पर वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध परेड समाप्ति तक लागू रहेगा. गुप्ता ने बताया कि “हमने विस्तृत ट्रैफिक योजना बनाई है, जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.”

विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात बंद

शनिवार रात 9:15 बजे से सी-हेक्सागन पर यातायात बंद होगा. इसके अलावा, रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड से किसी भी क्रॉस ट्रैफिक को अनुमति नहीं दी जाएगी. रविवार को सुबह 9:15 बजे से परेड मार्ग पर यातायात बंद रहेगा.  

परेड के दौरान विशेष मार्गों का इस्तेमाल

परेड के दौरान, तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी. पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड के मार्ग से बचकर चलें.  

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए मार्ग

नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई बड़ा प्रतिबंध नहीं होगा. हालांकि, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अतिरिक्त समय लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचें. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी रेलवे स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी.  

बस अड्डों पर ट्रैफिक दिशा-निर्देश

आईएसबीटी-कश्मीरी गेट, आईएसबीटी-सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट जैसे बस अड्डों पर बसों की आवाजाही में कटौती की जाएगी. गाजियाबाद से आने वाली बसें राष्ट्रीय राजमार्ग-24 और रिंग रोड से होकर भैरों रोड तक सीमित रहेंगी.  

जरूरी सेवाओं को मिलेगा प्रवेश

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी भारी परिवहन और अन्य वाहनों को परेड के दौरान दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही, पुलिस ने संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति देखने पर तुरंत जानकारी देने की अपील की है.

calender
25 January 2025, 08:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो