score Card

लोकसभा और महाराष्ट्र चुनावों में हुई धांधली... बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने साधा चुनाव आयोग पर निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर 2024 लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी मिलीभगत का संदेह जताया और कहा कि महादेवपुरा सीट सहित कई क्षेत्रों में फर्जी वोटिंग हुई. उन्होंने भाजपा की सत्ता-विरोधी लहर से अप्रभावित रहने को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Rahul Gandhi vs ECI: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता विरोधी लहरों से अप्रभावित रहती है, जो अपने आप में लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है.

भाजपा पर सत्ता-विरोधी लहर का असर नहीं?

राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर हर लोकतांत्रिक देश में सत्ता में बैठी सरकार के खिलाफ एक विरोध की भावना पनपती है. लेकिन भाजपा इसके अपवाद की तरह दिखाई देती है. उन्होंने सवाल किया कि हर लोकतंत्र में सत्ता-विरोधी भावना होती है, जो सभी पार्टियों को प्रभावित करती है. लेकिन किसी कारण से भाजपा पर इसका असर नहीं होता.

एग्जिट पोल बनाम वास्तविक नतीजे

गांधी ने यह भी कहा कि बीते कुछ चुनावों में एग्जिट पोल और जनमत सर्वेक्षणों में जो तस्वीर सामने आई, वास्तविक परिणाम उससे बिल्कुल अलग रहे. उन्होंने हरियाणा और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी आंकड़े एक तरफ इशारा करते हैं, लेकिन नतीजे दूसरी दिशा में जाते हैं, और वह भी बड़े अंतर से.

महाराष्ट्र चुनाव पर विशेष आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजों ने कांग्रेस के इस संदेह को और मजबूत किया है कि वहां चुनावों में हेरफेर की गई. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास हो गया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को योजनाबद्ध तरीके से चुराया गया. इस दावे के समर्थन में उन्होंने मतदाता सूची में अनियमितताओं की ओर इशारा किया.

चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप

गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि आयोग ने कांग्रेस को मशीन द्वारा पढ़ी जा सकने वाली मतदाता सूची नहीं दी. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए वोटर जुड़ गए. लेकिन जब हमने इस पर सवाल उठाए, तो चुनाव आयोग ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शाम 5.30 बजे के बाद कुछ मतदान केंद्रों पर अचानक भारी मतदान दर्ज किया गया, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां किसी भी गतिविधि का अंदेशा नहीं था.

महादेवपुरा सीट पर बड़ी धांधली का आरोप

राहुल गांधी ने कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां 6.5 लाख वोटों में से 1 लाख से अधिक फर्जी वोट थे. उन्होंने कहा कि हमारी जांच में सामने आया कि इस सीट पर बड़ी संख्या में डुप्लीकेट वोटर, अवैध पते और गैरकानूनी रूप से जोड़े गए नाम शामिल थे.

calender
07 August 2025, 02:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag