score Card

'जब रावण ने रेखा पार की...', संसद में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले रिजिजू ने दिलाई रामायण की याद

संसद में आज से पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जोरदार बहस शुरू होने जा रही है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पाकिस्तान की कार्रवाई की तुलना रामायण की घटना से करते हुए कहा, "जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा."

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र एक हफ्ते के गतिरोध के बाद आज फिर शुरू हो रहा है. इस बार बहस का केंद्र पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर बना है . इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए रामायण का जिक्र किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा."

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में आज और राज्यसभा में मंगलवार को लंबी बहस की शुरुआत होगी. दोनों ही पक्षोंने अपने शीर्ष नेताओं को चर्चा में उतारने की तैयारी की है. कांग्रेस ने अपने सांसदों को सोमवार से तीन दिन सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. माना जा रहा है कि लोकसभा में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी जैसे वरिष्ठ नेता सरकार को घेरेंगे.

भाजपा की ओर से उतरेंगे बड़े चेहरे

बीजेपी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर जैसे कद्दावर नेता चर्चा में हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहस के दौरान हस्तक्षेप कर सकते हैं और अपनी सरकार का आतंकवाद के खिलाफ "सख्त रुख" स्पष्ट कर सकते हैं. सरकार इस बहस को देश के सामने अपनी कूटनीतिक और सैन्य नीति की मजबूती दिखाने का मौका मान रही है, वहीं विपक्ष इसे सरकार की विफलताओं को उजागर करने का मंच बना रहा है.

रिजिजू ने बहस से पहले किया रामायण का जिक्र

किरण रिजिजू का रामायण वाला बयान विपक्ष पर सीधा हमला माना जा रहा है. उन्होंने यह बात ऐसे वक्त कही है जब पूरा विपक्ष सरकार से ऑपरेशन सिंदूर की पारदर्शिता और पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि पर सवाल पूछने की तैयारी में है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा."

calender
28 July 2025, 12:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag