ड्यूटी के लिए जोखिम भरा कदम, उफनते नाले को कूदकर अस्पताल पहुंची नर्स, देखें Video
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्टाफ नर्स ने साहस दिखाते हुए उफनते नाले को छलांग लगाकर पार किया और अपनी ड्यूटी पर पहुंची. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. दरअसल, भारी बारिश ने क्षेत्र में सड़कों और पुलों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Himachal Nurse Viral Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से इंसानियत और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक स्टाफ नर्स ने अपनी ड्यूटी पर जानें के लिए जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को कूदकर पार कर अस्पताल पहुंची.
लोग नर्स की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. यह घटना मंडी जिले की चौहारघाटी के सुधार क्षेत्र की है, जहां भारी बारिश से हालात बेहद खराब हो चुके हैं. इलाके में छह फुट ब्रिज बह गए हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में भारी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. इसी बीच टिक्कर गांव की रहने वाली स्टाफ नर्स कमला ने अपनी ड्यूटी समय पर पूरी करने के लिए नाले को कूदकर पार किया.
कमला देवी, जो कि एक हेल्थ वर्कर हैं।
उन्हें अपनी जिम्मेदारी याद रही और हुरंग गांव तक जाने के लिए ऐसा रिस्क लिया 👇🏼
वहां उन्हें वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत बच्चों को टीका देना था।
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते सड़कें बंद हैं। pic.twitter.com/4Em2VHMfNv— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) August 22, 2025
ड्यूटी के लिए जोखिम उठाने को मजबूर नर्स
कमला सुधार पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण फुट ब्रिज टूट गए हैं और रोजाना ड्यूटी पर पहुंचना बेहद कठिन हो गया है. इसके बावजूद उन्होंने चार किलोमीटर लंबा रास्ता तय किया और उफनते नाले को कूदकर पार किया.
वायरल वीडियो में दिखा साहस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टाफ नर्स कमला पत्थरों पर छलांग लगाकर तेजी से बह रहे नाले को पार कर रही हैं. यह नजारा जितना खतरनाक था, उतना ही प्रेरणादायी भी. कमला का यह कदम भले ही जोखिम भरा था लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचने के उनके जज्बे को देखकर लोग उनकी जम कर तारीफ कर रहे हैं.
क्षेत्र में बिगड़े हालात
चौहारघाटी की सिल्हबुधानी और तरस्वाण पंचायत में हाल की भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. कई सड़कें और पुल बह गए हैं. लोगों को रोजाना नालों और खड्डों को पार करके आना-जाना पड़ रहा है. हाल ही में सराज क्षेत्र में भी एक महिला और पुरुष नाला पार करते वक्त बह गए थे, जिन्हें समय रहते बचा लिया गया. वहीं, एक अन्य घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.


