US की सख्ती से चीन-ईरान के तेल व्यापार पर झटका... दो ऑयल टर्मिनल और ग्रीक नेटवर्क पर लगाया बैन
अमेरिका ने ईरान के अवैध तेल निर्यात पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है. ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की रणनीति के तहत अमेरिका ने चीन के दो प्रमुख तेल टर्मिनलों और एक ग्रीक नागरिक के शिपिंग नेटवर्क पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. यह कार्रवाई ईरान के तेल व्यापार को रोकने और वैश्विक बाजार में उसकी गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में उठाया गया है.

Iran Crude Oil Illegal Exports: अमेरिका ने ईरान के अवैध क्रूड ऑयल (Iran Crude Oil) निर्यात पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत अमेरिका ने चीन स्थित दो ऑयल टर्मिनल्स पर प्रतिबंध लगाए हैं और एक ग्रीक शिपिंग नेटवर्क ऑपरेटर एंटोनियोस मार्गारिटिस को भी बैन कर दिया है. अमेरिका का कहना है कि यह कदम तेहरान के हथियार कार्यक्रमों और आतंकवाद को वित्तीय मदद पहुंचाने वाले राजस्व स्रोतों को काटने के उद्देश्य से उठाया गया है. विदेश विभाग के मुताबिक, ईरान के तेल व्यापार नेटवर्क को बढ़ावा देने वालों पर यह अब तक का चौथा चरण है.
विदेश विभाग ने बताई बैन की वजह
अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि चीन में स्थित दो कच्चे तेल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट टर्मिनल्स संचालकों पर प्रतिबंध इसलिए लगाए गए क्योंकि उन्होंने अमेरिकी निगरानी सूची में शामिल टैंकरों के जरिए लाखों बैरल ईरानी तेल के आयात में मदद की थी. प्रवक्ता के अनुसार, ये दोनों कंपनियां उस नेटवर्क का हिस्सा थीं. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरानी आतंकवाद को फंडिंग करने और क्षेत्र को अस्थिर करने में अहम भूमिका निभा रहा था.
किन टर्मिनलों पर लगी रोक
चांगबाई ग्लोरी शिपिंग लिमिटेड मार्शल आइलैंड स्थित यह कंपनी LAFIT (IMO 9379698) की रजिस्टर्ड मालिक है. इस जहाज ने मार्च 2025 से अब तक चीन में ग्राहकों तक 4 मिलियन बैरल से ज्यादा ईरानी तेल पहुंचाया. रीगल लिबर्टी लिमिटेड ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में स्थित इस कंपनी का जहाज साल 2025 की शुरुआत में OFAC द्वारा स्वीकृत SALVIA (IMO 9297319) के साथ मिलकर लगभग 2 मिलियन बैरल तेल चीन पहुंचा चुका है.
ग्रीक नागरिक एंटोनियोस मार्गारिटिस पर भी एक्शन
चीन के टर्मिनल्स पर बैन के साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग ने ग्रीक मूल के नागरिक एंटोनियोस मार्गारिटिस और उसकी कंपनियों के नेटवर्क पर भी प्रतिबंध लगाया है. मार्गारिटिस पर आरोप है कि उसने अपने लंबे शिपिंग अनुभव का इस्तेमाल ईरानी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने में किया. अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि एंटोनियोस मार्गारिटिस और उसके नेटवर्क के खिलाफ यह कार्रवाई तेहरान के हथियार कार्यक्रम और आतंकवादी संगठनों को मिलने वाली वित्तीय मदद को रोकने के लिए की गई है.
अधिकतम आर्थिक दबाव बनाने की रणनीति
अमेरिकी वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में हम उन सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो ईरानी शासन को सहयोग कर वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. इन प्रतिबंधों को कार्यकारी आदेश 13902 और राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्रपति ज्ञापन 2 के तहत लागू किया गया है. यह अभियान ईरान पर अधिकतम आर्थिक दबाव डालने की अमेरिकी रणनीति का हिस्सा है.


