भारत दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, डिफेंस से लेकर एनर्जी तक कई क्षेत्रों में होगी डील
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनका भव्य सवागत करेंगी.

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे. चीन में आयोजित SCO सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई थी, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि दिसंबर में पुतिन का स्वागत करने के लिए सभी भारतवासी उत्सुक हैं.
दिसंबर में पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं ये पहले ही पीएम मोदी ने साफ कर दिया था, लेकिन उनके आने की तारीख कन्फर्म नहीं हुई थी. हालांकि आज तारीख भी साफ हो गई है.
4 दिसंबर को भारत पहुंचेंगे पुतिन
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर को भारत पहुंचेंगे. उनका खासतौर पर स्वागत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. यहां तक की उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी उनसे विस्तृत बातचीत करेंगे.
23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का एजेंडा
जानकारी के लिए बता दें, भारत और रूस के बीच हर साल शिखर वार्ता होती है. अब तक 22 दौरे हो चुके हैं और इस साल 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस बार सम्मलेन का मुख्य एजेंडा रक्षा, ऊर्जा, तकनीक और रणनीतिक सहयोग होने वाला हैं.
खबरें ये भी आ रही है कि भारत रूस से अतिरिक्त S-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने पर भी चर्चा कर सकता है. बता दें, भारत ने साल 2018 में S-400 की पांच यूनिट का सौदा किया था, जिसमें से तीन रेजिमेंट की आपूर्ति हो चुकी है और बाकी के दो अगले साल तक मिलने की उम्मीद है. इसके आलावा यह सम्मलेन दोनों देशों के संबंधों की समीक्षा और भविष्य की रणनीति तय करने का महत्वपूर्ण अवसर बनने वाला है.
अमेरिका के दबाव के बीच अहम यात्रा
राष्ट्रपति पुतिन का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब अमेरिका भारत पर दबाव बना रहा है कि वे रूस से तेल की खरीद कम करें. इस दबाव के बावजूद भारत और रूस के संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं.


