रूसी महिला ने गोवा की गुफा में दिया बच्चे को जन्म, पिता इज़रायली व्यापारी
कुछ दिन पहले कर्नाटक के गोकर्ण में एक रूसी महिला नीना कुटीना अपनी दो बेटियों के साथ एक गुफा में रहती हुई पाई गई. जांच में पता चला कि बच्चों का पिता एक इज़राइली नागरिक है. महिला ने दावा किया कि वे सुरक्षित और खुश थे, और गुफा उनका ठिकाना थी.

कर्नाटक के गोकर्ण में एक गुफा में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही रूसी महिला नीना कुटीना की कहानी इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में एक भूस्खलन के बाद पुलिस द्वारा की गई नियमित जांच में गुफा में रहने वाली इस महिला और उसकी दो बेटियों का पता चला. इस असामान्य स्थिति ने सभी को चौंका दिया, लेकिन नीना का दावा है कि वे खतरे में नहीं थे और प्रकृति के बीच बहुत खुश थे.
नीना की दो बेटियां हैं—प्रेया (6) और अमा (4). उन्होंने बताया कि वे पहले गोवा की एक गुफा में रह रही थीं और वहीं उन्होंने छोटी बेटी अमा को जन्म दिया था. बेटी के पिता एक इजरायली व्यवसायी हैं, जो इस समय भारत में बिजनेस वीज़ा पर हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है और उससे संपर्क किया गया है.
रूसी महिला ने किया बड़ा खुलासा
प्रारंभ में नीना बच्चों के पिता के बारे में बात करने से हिचक रही थीं, लेकिन बाद में काउंसलिंग के बाद उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति एक इजरायली नागरिक है और दोनों की मुलाकात कई साल पहले हुई थी, जिसके बाद वे प्रेम संबंध में आ गए. नीना और बच्चों के पिता दोनों की उम्र 40 वर्ष है.
रूसी महिला की अनोखी कहानी सामने आई
नीना का कहना है कि उनका अनुभव जंगल में रहने का है और उन्होंने जानबूझकर अपने बच्चों को किसी खतरे में नहीं डाला. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम मर नहीं रहे थे, हम खुश थे. मैं अपने बच्चों को मरने के लिए जंगल में नहीं लाई थी."
गोवा की गुफा में बच्ची को दिया जन्म
हालांकि भारत में उनका वीजा अब वैध नहीं है. पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नीना का बिज़नेस वीज़ा 2017 में ही समाप्त हो गया था, लेकिन उन्होंने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि वीजा हाल ही में खत्म हुआ है, और वे इस दौरान चार देशों में रह चुकी हैं.
रूसी महिला ने किया इज़रायली पिता का ज़िक्र
सरकारी एजेंसियां अब नीना और उसके बच्चों को रूस प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया में लगी हुई हैं, जिसमें करीब एक महीने का समय लग सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि गोकर्ण में रह रही दो बेटियों के अलावा, नीना का एक और बच्चा रूस में है. नीना ने यह भी बताया कि वे पिछले कई वर्षों में करीब 20 देशों के जंगलों में रह चुकी हैं और यह जीवनशैली उनके लिए नई नहीं है.


