ईरान को लेकर भारत ने अपने लोगों के लिए जारी की खास एडवाइजरी
भारतीय दूतावास ने ईरान में बढ़ते सुरक्षा खतरे को देखते हुए नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है.

ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी यात्रा सलाह (एडवाइजरी) जारी की है. इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वर्तमान समय में ईरान की गैर-जरूरी यात्राओं से बचना चाहिए. यह एडवाइजरी उस क्षेत्र में बीते कुछ हफ्तों से लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर जारी की गई है.
दूतावास ने भारतीयों से अपील की है कि वे क्षेत्र में चल रही गतिविधियों और हालातों पर लगातार नजर बनाए रखें और किसी भी तरह की यात्रा योजना बनाने से पहले ताजा अपडेट और दूतावास की सलाह को गंभीरता से लें. खासतौर पर गैर-जरूरी यात्राओं से पूरी तरह बचने की सिफारिश की गई है.
वापसी की सुविधा और चेतावनी
वर्तमान में ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए भी दूतावास ने मार्गदर्शन जारी किया है. दूतावास ने कहा है कि जो लोग भारत लौटना चाहते हैं, वे कमर्शियल फ्लाइट्स और बोट सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.
— India in Iran (@India_in_Iran) July 15, 2025
‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ और बढ़ा तनाव
13 जून को इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू किया था, जिसके तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बमबारी की गई थी. इसके बाद स्थिति और अधिक गंभीर हो गई. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल और कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया. इस टकराव ने पूरे क्षेत्र को युद्ध जैसे हालात में धकेल दिया.
युद्ध की समाप्ति की घोषणा
22 जून को अमेरिका ने इजरायल का समर्थन करते हुए ईरान के नतांज, फोरडो और इस्फहान जैसे महत्वपूर्ण परमाणु स्थलों पर हमला किया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 जून को घोषणा की कि यह युद्ध अब समाप्त हो चुका है. हालांकि, हालात अब भी संवेदनशील बने हुए हैं. इसी कारण भारत ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा टालने की सलाह दी है.


