कानपुर के पास पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री
कानपुर से भागलपुर जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पनकी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलवे की राहत टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और ट्रैक को सामान्य करने का कार्य जारी है.

कानपुर से भागलपुर जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) शुक्रवार को उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब ये पनकी स्टेशन से निकलकर लाइन नंबर 4 में प्रवेश कर रही थी. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. दुर्घटनास्थल पर रेलवे की कई टीमें सक्रिय हैं और क्षतिग्रस्त कोचों को हटाकर पटरियों को फिर से दुरुस्त करने का काम जारी है. कानपुर मंडल के जीएम और डीआरएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं.
कैसे हुआ ये हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 4:20 बजे हुआ जब ट्रेन के आखिरी दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना उस समय घटी जब ट्रेन पनकी स्टेशन से निकलकर लाइन नंबर 4 पर जा रही थी. हादसे में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी. रेलवे की टीम ने तत्परता से काम करते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित कोचों को हटाया जा रहा है.
#WATCH | Kanpur, UP: Two coaches of 15269 Muzaffarpur - Sabarmati JanSadharan Express derailed at Kanpur-Tundla section in Prayagraj Division at 4.20 pm. No casualties or injuries reported. Restoration work is underway. Railway officials of Kanpur have reached the site. pic.twitter.com/L2k7DYylww
— ANI (@ANI) August 1, 2025
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
रेलवे विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रयागराज ज़ोन के जीएम और कानपुर मंडल के डीआरएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं. वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने परिजन की जानकारी प्राप्त कर सके:
प्रयागराज:
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149
कानपुर:
0512-2323018
0512-2323016
0512-2323015
इटावा:
9151883732
टुंडला:
7392959712
स्थिति सामान्य करने की कोशिश
रेलवे ट्रैक को सामान्य करने और यातायात को फिर से बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सेवाएं फिर से सामान्य हो जाएंगी.


