score Card

कानपुर के पास पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री

कानपुर से भागलपुर जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पनकी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलवे की राहत टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और ट्रैक को सामान्य करने का कार्य जारी है.

कानपुर से भागलपुर जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) शुक्रवार को उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब ये पनकी स्टेशन से निकलकर लाइन नंबर 4 में प्रवेश कर रही थी. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. दुर्घटनास्थल पर रेलवे की कई टीमें सक्रिय हैं और क्षतिग्रस्त कोचों को हटाकर पटरियों को फिर से दुरुस्त करने का काम जारी है. कानपुर मंडल के जीएम और डीआरएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं.

कैसे हुआ ये हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 4:20 बजे हुआ जब ट्रेन के आखिरी दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना उस समय घटी जब ट्रेन पनकी स्टेशन से निकलकर लाइन नंबर 4 पर जा रही थी. हादसे में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी. रेलवे की टीम ने तत्परता से काम करते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित कोचों को हटाया जा रहा है.

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

रेलवे विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रयागराज ज़ोन के जीएम और कानपुर मंडल के डीआरएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं. वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने परिजन की जानकारी प्राप्त कर सके:

प्रयागराज:

0532-2408128

0532-2407353

0532-2408149

कानपुर:

0512-2323018

0512-2323016

0512-2323015

इटावा:

9151883732

टुंडला:

7392959712

स्थिति सामान्य करने की कोशिश

रेलवे ट्रैक को सामान्य करने और यातायात को फिर से बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सेवाएं फिर से सामान्य हो जाएंगी.

calender
01 August 2025, 07:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag