score Card

'मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और...', रणवीर इलाहबादिया के भद्दे कमेंट पर समय रैना ने दी सफाई

रणवीर अल्हाबादिया की अभद्र टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है. समय रैना ने इस पर पहली बार अपनी प्रतिक्रया दी है. उनका कहना है कि मेरा काम सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रणवीर अल्हाबादिया के विवादित कमेंट्स के बाद पहली बार कॉमेडियन समय रैना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को संभालना बहुत मुश्किल पा रहे हैं और उन्होंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. समय ने यह भी बताया कि उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. उन्होंने कहा कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे. 

समय रैना ने अपनी सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना उनके लिए कठिन है. उन्होंने यह भी बताया कि वह शो के सभी वीडियो हटा चुके हैं, क्योंकि उनका उद्देश्य सिर्फ दर्शकों को हंसाना था.

क्या था पूरा मामला?

समय रैना का यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ हाल ही में चर्चा में आया, जब शो में यूट्यूबर रणवीर अल्हाबादिया ने माता-पिता से जुड़े एक भद्दे सवाल पूछे. यह सवाल लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद शो के आयोजकों, रणवीर और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. अब समय रैना ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

calender
12 February 2025, 09:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag