स्कॉर्पियो, रॉयल एनफील्ड, नकदी और सोना...निक्की के परिवारवालों ने दिया भारी-भरकम दहेज, फिर भी ससुराल वालों का नहीं भरा मन
निक्की के पति और सास ने दहेज न मिलने पर मार-पीट कर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार ने भारी दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वालों की मांगें बढ़ती रहीं. बहन कंचन ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. निक्की के छह साल के बेटे ने यातना देखी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग है.

Dowry Harassment: 2016 में निक्की और विपिन भाटी के विवाह के दौरान निक्की के परिवार ने जो कुछ भी दे सकते थे, दिया था. एक स्कॉर्पियो एसयूवी, रॉयल एनफील्ड बाइक, नकदी और सोना तक उनके पास था. लेकिन भाटी परिवार की दहेज की लालसा नहीं थमी. उन्होंने अधिक रकम की मांग की, जो निक्की पूरा नहीं कर सकी. इसके बाद कथित तौर पर उसके पति और सास ने उसे बेरहमी से पीटा और आग लगा दी.
शादी और परिवार की कड़वी हकीकत
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि दोनों बहनों ने 10 दिसंबर, 2016 को विपिन और उसके भाई रोहित से शादी की थी. उनके पिता ने भरसक प्रयास किया, कई महंगे सामान भी दिए, लेकिन ससुराल वाले हमेशा नाखुश रहते थे. कंचन ने बताया कि वे हमारी मदद की आलोचना करते थे, कहते थे कि हमारे माता-पिता द्वारा दिए गए कपड़े और उपहार कुछ भी नहीं थे.
रातभर बाहर निकलना और मारपीट
कंचन ने यह भी बताया कि विपिन और रोहित अक्सर देर तक घर नहीं लौटते थे और फोन भी नहीं उठाते थे. जब बहनें पूछतीं तो झगड़ा होता. दोनों भाइयों का दूसरे महिलाओं के साथ समय बिताना आम बात थी. कंचन ने कहा कि हमारी रातें लगातार डर और दर्द में बीतीं. बहन मेरी छोटी थी, लेकिन लोग हमें जुड़वां बहनों की तरह समझते थे.
ससुराल की मनमानी
दोनों बहनें मिलकर मेकअप स्टूडियो चलाती थीं, लेकिन ससुराल वालों को यह पसंद नहीं था. वे उनकी कमाई छीन लेते और मारपीट करते थे. कंचन ने कहा कि अगर उसने वह वीडियो नहीं बनाया होता तो शायद कोई नहीं जान पाता कि निक्की के साथ क्या हुआ. वह आग में जलती अपनी बहन को बचाने की कोशिश में खुद भी बेहोश हो गई थी.
जघन्य अपराध कैमरे में कैद
कंचन की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की. घटना में विपिन और उसकी मां दया ने निक्की पर हमला किया. बीच-बचाव करने पर कंचन को भी मारा गया. सबसे भयावह बात यह थी कि विपिन ने निक्की पर पेट्रोल पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी. कंचन द्वारा बनाई गई वीडियो में निक्की के साथ मारपीट करते और जलते हुए दिखाया गया है. निक्की को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य अभी फरार हैं.
बेटे ने बताई पूरी घटना
निक्की और विपिन का एक छह साल का बेटा है, जिसने अपनी मां की यातना और मौत देखी. बच्चे ने बताया कि कैसे उसे आग लगाई गई और फिर थप्पड़ मारे गए. निक्की के पिता ने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने कहा, "ये हत्यारे हैं, इन्हें मुठभेड़ में मार गिराना चाहिए और उनका घर तोड़ देना चाहिए. मेरी बेटी ने अपने बेटे के लिए संघर्ष किया, लेकिन इन्हीं लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. निक्की की मां भी इस घोर त्रासदी में बेसुध हैं. उनका कहना है, "बेटे और मां को सजा मिलनी चाहिए. मेरी बेटी बहुत दर्द में मरी.


