जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात आतंकी बागू खान उर्फ ह्यूमन GPS ढेर...100 से अधिक घुसपैठों में रहा शामिल
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने कुख्यात आतंकी बागू खान उर्फ़ "ह्यूमन जीपीएस" को मार गिराया. वह 1995 से पीओके में रहकर 100 से अधिक घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम दिला चुका था. उसकी इलाके की भौगोलिक जानकारी आतंकी संगठनों के लिए अहम थी. उसकी मौत को सीमा पार से होने वाली आतंक गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

Bagu Khan killed in Gurez : जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. शनिवार को सेना ने एक मुठभेड़ में बागू खान को मार गिराया, जिसे आतंकियों के बीच "ह्यूमन जीपीएस" के नाम से जाना जाता था. बागू खान की पहचान एक ऐसे आतंकवादी के रूप में होती थी, जिसे सीमाई इलाकों की भौगोलिक स्थितियों की गहरी जानकारी थी और इसी वजह से वह दशकों से घुसपैठ कराने में अहम भूमिका निभाता रहा था.
1995 से POK में सक्रिय था बागू खान
100 से अधिक घुसपैठों में रहा शामिल
सूत्रों के मुताबिक, बागू खान 100 से अधिक घुसपैठ कराने में शामिल रहा है और अधिकतर प्रयास सफल रहे. उसकी यही क्षमता उसे आतंकी संगठनों के लिए बेहद जरूरी बनाती थी. वह न सिर्फ रास्ता दिखाता था, बल्कि घुसपैठ की योजना बनाने, समय तय करने और सुरक्षित मार्ग तय करने में भी अहम भूमिका निभाता था. यही कारण है कि सुरक्षा एजेंसियां वर्षों से उसकी तलाश कर रही थीं.
गुरेज सेक्टर के नौशेरा नार इलाके में हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ गुरेज सेक्टर के नौशेरा नार इलाके में हुई, जहां सेना के जवानों ने ऑपरेशन Naushera Nar IV के तहत भारी हथियारों से लैस आतंकियों के एक समूह को घुसपैठ करते हुए देखा. जवाबी कार्रवाई में बागू खान और एक अन्य आतंकी मौके पर ही ढेर कर दिए गए. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इलाके में अभी भी लगभग पांच और आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है.
आतंकियों के नेटवर्क पर बड़ा असर
बागू खान की मौत को आतंकी संगठनों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. उसकी मौजूदगी आतंकियों की लॉजिस्टिक सपोर्ट सिस्टम का मुख्य हिस्सा थी. वह न सिर्फ घुसपैठ कराता था, बल्कि आने-जाने के सुरक्षित रूट्स, ठिकाने और ज़रूरी संसाधन भी उपलब्ध कराता था. अब जब सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया है, तो यह आतंकियों के नेटवर्क और उनकी गतिविधियों पर सीधा असर डालेगा.


