score Card

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी समेत 3 लोगों की मौत

कर्नाटक के कलबुर्गी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में सोमवार तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कर्नाटक राज्य खनिज निगम के प्रबंध निदेशक बिलगी अपने परिवार के साथ रामदुर्ग से कलबुर्गी एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे, जब उनका वाहन एक अनियंत्रित दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को शोक में डाल दिया है.

हादसा कहां हुआ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा जेवरगी तालुका के गौनल्ली क्रॉस के पास हुआ. बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक एक आवारा कुत्ता गाड़ी के सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया. नियंत्रण बिगड़ते ही गाड़ी सड़क किनारे पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि महंतेश बिलगी के भाई शंकर बिलगी और परिवार के अन्य सदस्य एरन्ना शिरासांगी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

गंभीर रूप से घायल महंतेश बिलगी को तत्काल कलबुर्गी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया. हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई और पुलिस महानिरीक्षक शांतनु सिन्हा, कलबुर्गी के उपायुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

दुर्घटना की जानकारी सामने आते ही राज्य भर से शोक संदेश आने लगे. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने उनके परिवार के प्रति गहरा दुख जताया.

2012 बैच के अधिकारी थे महंतेश बिलगी 

महंतेश बिलगी कर्नाटक कैडर के 2012 बैच के अधिकारी थे. 27 मार्च 1974 को जन्मे बिलगी ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं. वे ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रमुख भूमिका निभाते हुए BESCOM के प्रबंध निदेशक भी रहे. इसके अलावा उन्होंने दावणगेरे और उडुपी जैसे जिलों में भी प्रशासनिक सेवाएं दीं, जहां उनकी कार्यशैली और नेतृत्व की खूब सराहना हुई. हाल के दिनों में वे कर्नाटक राज्य खनिज निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे.

महंतेश बिलगी अपनी ईमानदार, संवेदनशील और सक्रिय कार्यशैली के लिए जाने जाते थे. उनके अचानक निधन ने न केवल कर्नाटक प्रशासन को बल्कि उन सभी लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है, जिन्होंने उनके साथ काम किया या उन्हें करीब से जाना था. यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है.

calender
25 November 2025, 11:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag