कैब बुक करता, ड्राइवर को मारता और गाड़ी बेच देता.. 24 साल से फरार सीरियल किलर गिरफ्तार
देशभर में टैक्सी ड्राइवरों की हत्याओं से दहशत फैलाने वाला सीरियल किलर अजय लांबा 24 साल बाद दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है. 2001 से फरार लांबा ड्राइवरों की हत्या कर गाड़ियां नेपाल में बेचता था और सालों तक पहचान छिपाकर देशभर में घूमता रहा.

देशभर में टैक्सी ड्राइवरों की रहस्यमयी हत्याओं से सनसनी फैलाने वाला सीरियल किलर आखिरकार 24 साल बाद पुलिस के जाल में फंस गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 48 साल के अजय लांबा को गिरफ्तार किया है, जो 2001 से फरार चल रहा था और उस पर हत्या और डकैती के 4 संगीन मामले दर्ज हैं. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवरों की निर्मम हत्या कर उनकी गाड़ियां नेपाल में बेच दी थीं.
पुलिस की माने तो ये कोई मामूली अपराधी नहीं बल्कि बेहद शातिर और खौफनाक सीरियल किलर है, जिसने टैक्सी बुक कर ड्राइवरों को नशीला पदार्थ पिलाया, फिर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और लाशों को पहाड़ी इलाकों में फेंक दिया ताकि कोई सुराग ना मिले. 4 हत्याओं में से सिर्फ एक शव अब तक बरामद हो सका है.
टैक्सी बुक कर हत्या, गाड़ी नेपाल में बेची
डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार, आरोपी एक कुख्यात लुटेरा और हत्यारा है, जो 2001 में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्सी चालकों को निशाना बनाकर चार जघन्य हत्याओं को अंजाम दे चुका है. वो अपने साथियों के साथ मिलकर टैक्सी बुक करता, ड्राइवर को नशा देकर मार डालता और गाड़ी लूटकर नेपाल में बेच देता.
पहाड़ियों में फेंकी ड्राइवरों की लाशें
अजय लांबा अपने गिरोह के सदस्यों– धीरेंद्र और दिलीप नेगी के साथ उत्तराखंड की यात्रा करता और वहीं अपराध को अंजाम देता. ड्राइवर को मारने के बाद शव को सुनसान पहाड़ी इलाकों में फेंक दिया जाता ताकि कोई उन्हें ढूंढ़ ना सके.
24 साल फरार रहा आरोपी
पुलिस के मुताबिक, अजय लांबा 2008 से 2018 तक नेपाल में छिपकर रह रहा था. इसके बाद वो देहरादून में परिवार के साथ रहने लगा. 2020 में वो ओडिशा से दिल्ली समेत कई राज्यों में गांजा सप्लाई की चेन में शामिल हो गया. साल 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दिल्ली के सागरपुर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद 2024 में ओडिशा के बेहरामपुर में एक ज्वेलरी शॉप डकैती में भी वो गिरफ्तार हुआ था और फिलहाल जमानत पर बाहर था.
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
क्राइम ब्रांच की टीम बीते कई महीनों से अजय लांबा को मैन्युअल और तकनीकी निगरानी के जरिए ट्रैक कर रही थी. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को शक है कि वो चार से भी ज्यादा हत्याओं में शामिल हो सकता है. पुलिस द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है. दिल्ली का रहने वाला अजय लांबा महज छठी कक्षा तक पढ़ा है. बाद में वो बरेली चला गया और वहीं अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से चोरी, अवैध हथियार रखने सहित कई मामले दर्ज हैं.