score Card

'भारत उभरता हुआ मॉडल', पीएम मोदी की तारीफ में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने क्या बोला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना की है. उन्होंने रामनाथ गोयनका व्याख्यान में दिए गए पीएम मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ने देश की नई छवि को बहुत प्रभावी तरीके से पेश किया. थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना की है. उन्होंने रामनाथ गोयनका व्याख्यान में दिए गए पीएम मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ने देश की नई छवि को बहुत प्रभावी तरीके से पेश किया. थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया. कांग्रेस नेता ने लिखा कि पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अब केवल एक 'उभरता हुआ बाज़ार' नहीं है, बल्कि दुनिया के सामने एक 'उभरता हुआ मॉडल' बन रहा है. उन्होंने आर्थिक लचीलेपन का भी जिक्र किया. 

कांग्रेस नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन पर हर समय 'चुनावी मूड' में रहने का आरोप लगाया जाता रहा है, लेकिन असल में वे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 'भावनात्मक मूड' में रहते हैं. भाषण का एक अहम हिस्सा मैकाले की 200 साल पुरानी "गुलामी मानसिकता" की विरासत को पलटने पर केंद्रित था. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की विरासत, भाषाओं और ज्ञान प्रणालियों में गौरव की पुनर्स्थापना के लिए 10 साल के राष्ट्रीय मिशन की अपील की. ​​काश उन्होंने यह भी स्वीकार किया होता कि कैसे रामनाथ गोयनका ने भारतीय राष्ट्रवाद की आवाज उठाने के लिए अंग्रेजी का इस्तेमाल किया था. कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री के संबोधन ने एक आर्थिक दृष्टिकोण और एक सांस्कृतिक आह्वान, दोनों का काम किया, जिसमें राष्ट्र को प्रगति के लिए बेचैन रहने का आग्रह किया गया. बुरी तरह सर्दी-ज़ुकाम से जूझने के बावजूद दर्शकों के बीच मौजूद रहकर खुशी हुई.

अक्सर पीएम मोदी की प्रशंसा करते हैं थरूर

आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कांग्रेस नेता शशि थरूर को पीएम मोदी और केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए अक्सर सार्वजनित मंच पर देखा गया है. हालांकि, पीएम मोदी और केंद्र सरकार की प्रशंसा करना कांग्रेस को पचता नहीं है. कांग्रेस नेता या सवाल पूछे जाने पर पल्ला झाड़ लेते हैं या फिर शशि थरूर का व्यक्तिगत बयान बताते हैं. एक बार फिर शशि थरूर ने पीएम मोदी की प्रशंसा की है, अब देखना होगा कि कांग्रेस की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है. 

थरूर के सामने कांग्रेस पर कसा तंज

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि 10-15 साल पहले कांग्रेस में जो अर्बन-नक्सली माओवादी पैर जमा चुके थे, अब वो कांग्रेस मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस बना चुके हैं. आज मैं पूरी जिम्मेदारी से कहूंगा कि  मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस अपने स्वार्थ में देशहित को तिलांजलि दे चुकी है.

मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस आज देश के लिए बहुत बड़ी खतरा बनते जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भारत के संविधान को नकारने वाले माओवादी आतंक को पालती-पोषती रही है. सिर्फ दूर-दराज के क्षेत्रों और जंगलों में ही नहीं, कांग्रेस ने शहरों में भी नक्सलवाद के जड़ों को खाद पानी दिया. आपको बता दें कि रामनाथ गोयनका व्याख्यान में कांग्रेस नेता शशि थरुर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के साथ बैठे नजर आए.

calender
18 November 2025, 04:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag